Happy Mothers Day 2024: मदर्स डे पर अपनी मां को ऐसे करें विश, इन संदेशों से मां के निःस्वार्थ प्यार का करें धन्यवाद

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Happy Mothers Day 2024: हर बच्चे के जीवन में उसकी मां अद्वितीय स्थान रखती है. मां से ज्यादा हमें कोई प्यार नहीं कर सकता है. यूं तो हर दिन मां को समर्पित है, लेकिन उनके निःस्वार्थ प्यार का धन्यवाद करने के लिए मदर्स डे (Mothers Day 2024) मनाया जाता है. ऐसे में अगर आप अपनी मां के इस दिन को खास बनाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे संदेश लेकर आए हैं, जो मां के दिल को छू लेंगे.

मदर्स डे पर अपनी मां को भेजें ये संदेश

सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है
मां के प्यार में जितना। बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है.
Happy Mother’s Day

हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को,
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी!
Happy Mother’s Day

मेरी छोटी से छोटी खुशी के लिए
तुमने बहुत कुछ हारा है.
हुआ जब भी दर्द कोई मुझे
मां, मैंने बस तुझको पुकारा है.
Happy Mother’s Day

मां’ की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल के भी ना ‘मां’ को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी.
Happy Mother’s Day

रब ने मां को यह आजमत कमाल दी
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी,
मां के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी
कि जन्नत उठाकर माँ के कदमों में डाल दी!
Happy Mother’s Day

तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर
मेरे लिए तू है तू भगवान!
Happy Mother’s Day

मां से रिश्ता ऐसा होता है खास
वह दूर हो तो भी होती है पास
उसे है हमारे हर दुख की खबर
उसी के साए में गुजरे सारी उम्र!
Happy Mother’s Day

ये भी पढ़ें- हेयर वॉश के लिए करें इन नेचुरल चीजों का इस्तेमाल, सिल्की एंड शाइनी बनेंगे बाल

रूह के रिश्तों की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां,
हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां!
Happy Mother’s Day

मुझे इतनी ‘फुर्सत’ कहां कि मैं तकदीर
का लिखा देखूं, बस अपनी मां की
मुस्कुराहट देख कर समझ जाता हूं
कि मेरी तकदीर बुलंद है!
Happy Mother’s Day

हजारों फूल चाहिए एक माला के लिए
हजारों बूंद चाहिए समुद्र के लिए
पर मां अकेली काफी है
बच्चों के जीवन को स्वर्ग बनाने के लिए.
Happy Mother’s Day

Latest News

Russia ने उत्तर कोरिया को दीं एंटी-एयर मिसाइलें, बदले में मिले 10,000 से अधिक सैनिक; साउथ कोरिया का दावा

Russia-Ukraine War: दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने हाल ही में यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में उत्‍तर कोरिया द्वारा रूसी...

More Articles Like This