विज्ञापन के चक्कर में फंसा Apple, जानिए क्यों मांगनी पड़ी माफी?

एप्पल को हाल ही में अपने iPad Pro के विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा. ये विज्ञापन, जिसे खुद कंपनी के CEO टिम कुक ने शेयर किया था.

उसमें दिखाया गया था कि कैसे कई क्रिएटिव चीजों को मशीन से कुचला जा रहा है. लोगों को लगा कि ये विज्ञापन टेक्नोलॉजी के क्रिएटिविटी पर पड़ने वाले नकारात्मक असर को दिखाता है. जिसके चलते एप्पल को अपनी गलती माननी पड़ी.

इस मामले को लेकर एप्पल की मार्केटिंग कम्युनिकेशंस के वाइस प्रेसिडेंट ने माफी मांगी है. इसको लेकर Tor Myhren ने AdAge ने माफी मांगी है. उन्होंने कहा, 'Apple में क्रिएटिविटी हमारी पहचान है. 

Tor Myhren ने कहा कि हम ऐसे प्रोडक्ट्स बनाने में यकीन करते हैं, जो दुनिया में क्रिएटिव लोगों की मदद करे. कंपनी का मकसद हमेशा यही रहा है कि यूजर्स iPad से अपने आपको अलग ढ़ंग से पेश करें और आइडियाज़ को ज़िंदगी दें.

मार्केटिंग कम्युनिकेशंस के वाइस प्रेसिडेंट Tor Myhren ने माफी मांगते हुए कहा, "इस विज्ञापन के जरिए हम जो बताना चाहते थे, वो हम ठीक से नहीं बता पाए. इसके लिए हमें माफ़ी मांगनी चाहिए."

विज्ञापन में एक बड़ी सी हाइड्रोलिक प्रेस को दिखाया गया था, जो क्रिएटिविटी से जुड़ी कई चीजों को कुचल रही थी, जैसे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स, पेंट की डिब्बे, एक पुराना आर्केड गेम और एक मूर्ति. प्रेस के ऊपर उठते ही उसकी जगह Apple का नया iPad Pro नजर आता है.

विज्ञापन में ये दिखाने की कोशिश की गई थी कि नया iPad Pro कितना पतला और दमदार है. कंपनी के CEO टिम कुक ने विज्ञापन के साथ सोशल मीडिया पर जानकारी दी.

सीईओ ने लिखा, 'ये अब तक का हमारा सबसे पतला iPad Pro है, साथ ही सबसे बेहतरीन डिस्प्ले के साथ. M4 चिप की ताकत इसे और भी खास बनाती है. जरा सोचिए कि इसकी मदद से लोग क्या-क्या क्रिएटिव चीजें बना पाएंगे.'