हज यात्रा में नजर आएगा ड्रोन और फ्लाइंग टैक्सी, जानिए क्या है सऊदी अरब का प्लान

सऊदी अरब तीर्थयात्रियों के लिए हज यात्रा सुविधाजनक बनाने के मकसद से ट्रांसपोर्ट में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है.

इसके चलते जल्द ही हज यात्रा में यात्रियों को फ्लाइंग टैक्सी और ड्रोन की सुविधा मिलेगी.

सऊदी के परिवहन मंत्री सालेह बिन नासीर अल-जैसेर ने इस मामले में जानकारी दी. गुरुवार को उन्होंने बताया कि इस साल हज के दौरान फ्लाइंग टैक्सी और ड्रोन टेस्ट होगा.

परिवहन मंत्री नासीर ने कहा कि हज यात्रा के दौरान 1445 AH-2024 में फ्लाइंग टेक्सी और ड्रोन की टेस्टिंग की जाएगी.

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट कंपनियों के काफी होड़ है. देखना है कौन सबसे अच्छी ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी उपलब्ध करवाएगा.  

सऊदी गैजेट के रिपोर्ट की मानें, तो मंत्री ने कहा, 'आज के समय में ये टेक्नोलॉजी सीखना जरूरी है. इस तरह के मौके इन तकनीकों का इस्तेमाल करने के लिए उपयुक्त है. 

उन्होंने बताया कि हम ऐसी सर्विस का लाभ उठाने के लिए सबसे आगे हैं. इसके लिए हज का सीजन सबसे ज्यादा मदद करेगा.'

आपको बता दें कि 9 मई को भारत से हाजियों का पहला जत्था सऊदी पहुंच चुका है. हैदराबाद से 285 हज यात्रियों को लेकर फ्लाईट मदीना पहुंची. 

अधिकारियों के मुताबिक, 642 जायरीन दो उड़ानों से इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल मक्का और मदीना के लिए रवाना हुए.