गो डिजिट जेनरल इंश्योरेंस IPO के लिए प्राइज बैंड तय, जानिए डिटेल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Go Digit General Insurance IPO: इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. गो डिजिट जेनरल इंश्योरेंस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड (मूल्य दायरा) आ गया है. आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) मूल्य बैंड 10 रुपये के अंकित मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर 258 से 272 रुपये की सीमा में तय है. गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 15 मई से तय है. यह 17 मई दिन शुक्रवार को बंद होगा. गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को अलॉटमेंट 14 मई को होगा.

आईपीओ का लॉट साइज

इस आईपीओ का लॉट साइज 55 इक्विटी शेयरों का है. इसके बाद 55 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में किया जा सकता है. लाइवमिंट की खबर के अनुसार, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ ने योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आईपीओ में कम से कम 75 प्रतिशत शेयर, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15 प्रतिशत से अधिक और 10 प्रतिशत से अधिक शेयर रिजर्व नहीं किए हैं. ऑफर खुदरा इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व है.

23 मई को सूचीबद्ध हो सकता है शेयर

मिली जानकारी के अनुसार, शेयर अलॉटमेंट के लिए गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ आधार को 21 मई को आखिरी रूप दिया जा सकता है. 22 मई को रिफंड मिलना शुरू हो जाएगा और शेयर आबंटियों के डीमैट अकाउंट में जमा कर दिए जाएंगे. रिफंड के बाद 23 मई को BSE और NSE पर स्‍टॉक के लिस्‍टेड होने की संभावना है. कंपनी के प्रमोटरों में एफएएल कॉर्पोरेशन, ओबेन वेंचर्स एलएलपी, गोडिजिट इन्फोवर्क्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और कामेश गोयल शामिल हैं.

1,125 करोड़ रुपये का ताज़ा इश्यू

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ में 1,125 करोड़ रुपये का ताज़ा इश्यू और प्रवतकों और दूसरी बिक्री शेयरधारकों द्वारा 54,766,392 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) की जाएगी. इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर ICICI Securities Ltd., Morgan Stanley India Company Pvt. Ltd., Axis Capital Ltd., Edelweiss Financial Services Ltd., HDFC Bank Ltd. और IIFL Securities Ltd. हैं.

ये भी पढ़ें :- Kedarnath Dham: पांडवों की वजह से शिवजी ने धारण किया था नंदी का रूप, जानिए केदारनाथ धाम से जुड़ी रोचक कथा

 

Latest News

Russia-Ukraine War: रूसी क्षेत्र में घुसे यूक्रेन के 125 ड्रोन, नष्ट करते समय वन क्षेत्र में लगी आग

Russia-Ukraine War: इजरायल-हमास की तरह ही रूस और यूक्रेन के बीच भी जंग छिड़ी हुई है. दोनों देशों में...

More Articles Like This