US President Joe Biden: इजराइल और गाजा के बीच चल रहा युद्ध विराम होने का नाम नहीं ले रहा है. युद्धविराम पर दबाव बनाने वाले देशों को लेकर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट कर दिया है कि गाजा में युद्ध खत्म करने, सेना की वापसी और हमास को वहां की सत्ता में बनाए रखने की शर्तों को इजरायल नहीं मानेगा. इन सब के बीच अमेरिका ने आरोप लगाया है कि इजराइल ने गाजा पर हमले के दौरान अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल किया है.
अमेरिका ने लगाया ये आरोप
दरअसल, इजराइल और गाजा के बीच चल रहे युद्ध के बीच अमेरिका की तरफ से ऐसा अंदेशा जताया गया है कि इजराइल ने गाजा में जंग के दौरान अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल से कुछ मौक़ों पर अंतरराष्ट्रीय मानवीय क़ानून को तोड़ा है. हालांकि अमेरिकी सरकार ने यह भी कहा है कि इस बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं है. इसको लेकर अमेरिकी संसद में एक रिपोर्ट भी जमा की गई है.
जो बाइडेन ने दिया जांच का आदेश
आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस बात की जांच के आदेश दिए हैं कि पिछले साल से भेजे गए अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल इजराइल किस तरह से कहां-कहां किया है. साथ ही बाइडेन ने यह भी कहा है कि अब यदि इजराइल ने राफा पर हमला किया तो अमेरिका इजराइल को हथियारों की आपूर्ति नहीं करेगा. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका अपने हथियारों का इस्तेमाल राफा पर हमले के लिए नहीं करने देगा. अमेरिका और अन्य संगठनों का मानना है कि अगर इजराइल राफा में कोई बड़ा अभियान चलाता है तो हज़ारों लोगों की जान जा सकती है.
जानिए क्या बोले इजराइल के पीएम नेतन्याहू?
इधर इजराइल की ओर से दावा किया जा रहा है कि राफा में बड़ा अभियान चलाए बिना वो हमास के ख़िलाफ़ जंग में जीत हासिल नहीं कर सकता. इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि ज़रूरत पड़ने पर इजराइल अकेले भी इस लड़ाई में खड़ा रहेगा. लेकिन हम जानते हैं कि हम अकेले नहीं हैं. नेतन्याहू ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि गाजा में युद्ध खत्म करने, सेना की वापसी और हमास को वहां की सत्ता में बनाए रखने की शर्तों को इजराइल नहीं मानेगा.
ये भी पढ़ें- United Nations on Palestine: UN का सदस्य बनने के लिए फिलिस्तीन को मिला भारी समर्थन, अमेरिका और इजराइल ने लगाई रोक!