Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की वोटिंग होनी है. इससे पहले शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने विपक्षी नेताओं को लेकर कहा कि विपक्षी नेताओं के पाप गंगा मैया में भी नहीं धुल सकेंगी. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी कल लखनऊ में थे और यहां पर भाजपा उम्मीदवार और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लिए लोगों से समर्थन मांगा.
विपक्ष पर बरसे सीएम धामी
लखनऊ के टेढ़ी पुलिया कल्याणपुर में प्रधान लान में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड से भी राजनाथ सिंह जी का गहरा संबंध है, उनके घर की एक बहू हमारी उत्तराखंड की बेटी है, इसलिए उत्तराखंड से उनका विशेष लगाव भी है.
लखनऊ की है यही पुकार,
फिर एक बार मोदी सरकार!गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित 'पर्वतीय समाज बैठक' को संबोधित कर लोकसभा प्रत्याशी आदरणीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान प्रवासी भाई-बहनों से मिले असीम स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद से… pic.twitter.com/gYXAVNsEFS
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) May 11, 2024
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि राजनाथ सिंह जी ने अपने प्रयासों से लखनऊ की तस्वीर बदलने का काम किया है. एक्सप्रेस वे, रिंग रोड, नया टर्मिनल, फ्लाईओवर जैसी अनेक विकास योजनाएं उनके प्रयास से लखनऊ में जमीन पर उतरी हैं.
उन्होंने कहा ”विपक्ष चुनाव अपने परिवार को बचाने, पापों, भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए लड़ रहे हैं, पर विपक्षियों के पाप गंगा मैया में भी नही धुल सकेंगे.” वहीं, विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम धामी ने कहा कि हाल ही में आए एक जनसंख्या आकलन में 1950 से अब तक देश में बहुसंख्यक हिंदू आबादी की घटती संख्या को दर्शाया गया है. अब तक कुल 14 प्रतिशत आबादी घटी है. पर इसके साथ ही एक आबादी बढ़ गई है. हर एक भारतवासी का ये प्रश्न है कि ऐसा क्यों हुआ.
‘देश का भविष्य चुनने का चुनाव’
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू आबादी की घटती संख्या की जिम्मेदार कांग्रेस है. एक ही पार्टी और परिवार के कारण देश में हिंदुओं की आबादी घटती रही, क्योंकि इन्होंने हमेशा सनातन को नीचा दिखाया है. आगामी चुनाव केवल सांसद चुनने का चुनाव नहीं अपितु ये देश का भविष्य चुनने का चुनाव है. देशद्रोही शक्तियां आज जातिवाद वर्गवाद के नाम पर मोदी जी को रोकने के लिए विपक्ष का स्लीपर सेल बनकर काम कर रही हैं.
सीएम धामी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में ऐतिहासिक फैसले हुए है. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाई गई. देश में सीएए कानून लागू कर दिया गया है, तीन तलाक का भी खात्मा कर दिया गया है. भगवान श्री राम का अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कार्य हुआ है.
यह भी पढ़ें: PM Modi Patna Road Show: बिहार में PM मोदी के स्वागत के लिए खास इंतजाम, नाश्ते-डिनर के साथ लंगर का भी चखेंगे स्वाद