Badrinath Tourist Places: आज, 12 मई को मांगलिक स्वर लहरियों के बीच बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम की यात्रा शुरू हो जाएगी. इससे पूर्व बाबा केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए यात्रा शुरू हो गई है. बता दें कि बद्रीनाथ धाम को मुक्ति धाम के नाम से भी जाना जाता है.
बहुत से लोग चारधाम यात्रा के लिए प्लानिंग किए होंगे. अगर आप भी चारधाम की यात्रा करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. आज हम आपको बद्रीनाथ धाम के आसपास मौजूद घूमने वाली कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहें हैं. इन अद्भुत जगहों पर घूमकर आप अपने ट्रिप को और भी ज्यादा मजेदार बना सकते हैं.
नीलकंठ चोटी
उत्तराखंड में मौजूद नीलकंठ चोटी सबसे पुरानी चोटियों में से एक है. यहां आपको कई मनमोहक नजारे देखने को मिल जाएंगे. नीलकंठ चोटी ट्रेकिंग के लिए भी काफी मशहूर है. बद्रीनाथ घूमने वाले लोग यहां का रूख कर सकते हैं.
चरण पादुका
बद्रीनाथ से 3 किमी की दूरी पर, स्थित चरणपादुका एक सुंदर चट्टान है. इसको लेकर कहा जाता है कि इसमें भगवान विष्णु के पैरों के निशान हैं. धार्मिक मान्यता है कि इन पैरों के निशानों के दर्शन से लोगों को सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. चरण पादुका को लेकर माना जाता है कि भगवान नारायण जब तिब्बत से आ रहे थे तो उनके चरण यहां पर पड़े थे. यहां शिलाखंड नाम का धार्मिक स्थल भी है.
वसुधारा फॉल्स
शायद ही आपको मालूम होगा कि बद्रीनाथ धाम के पास वाटरफॉल भी है. माणा गांव में वसुधारा वाटरफॉल है. इस वाटरफॉल की ऊंचाई लगभग 12 हजार फीट बताई जाती है. कहा जाता है कि इसी जगह पर पांडवों ने विश्राम किया था. वसुधारा वॉटरफॉल तक जाने के लिए 6 किलोमीटर तक ट्रेकिंग करनी पड़ेगी. बद्रीनाथ धाम से माणा गांव के लिए टैक्सी मिलती है.
कैसे पहुंचे बद्रीनाथ
अगर आप बद्रीनाथ जाने की सोच रहे हैं तो ऋषिकेश, हरिद्वार या देहरादून तक ट्रेन से जा सकते हैं. इन जगहों से आप लोकल टैक्सी या बस से बद्रीनाथ जा सकते हैं. यदि आप फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो जॉली ग्रांट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा जाकर टैक्सी से यहां जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- Side Effects of Carrot: गाजर दे सकता है जानलेवा बीमारियों को दावत, हो जाएं सावधान