जीवन एक सपना है, पर यह सपना सच है, पढ़ें सुविचार
खुद को खोजो, नहीं तो दूसरे लोगों की राय पर निर्भर रहना पड़ेगा जो खुद को नहीं जानते. यहां पढ़िए आज के सुविचार...
आप जिस भी चीज से बचने की कोशिश करते हैं, वही आपकी चेतना का आधार बन जाती है.
दुनिया में सबसे बड़ा डर दूसरों की राय है और जिस पल आप भीड़ से नहीं डरते, आप अब भेड़ नहीं रहे, आप शेर बन गए.
परिवर्तन कभी आसान नहीं होता, लेकिन हमेशा संभव होता है.
मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में, बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका.
कभी हार मत मानो क्योंकि महान चीजें अधिक समय लेती हैं.
किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आए, तो आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं.
समस्याएं हमारे जीवन मे बिना किसी वजह के नहीं आती, उनका आना इशारा है कि हमें अपने जीवन में कुछ बदलना है.
इंसान की वाणी एक कीमती आभूषण हैं , इसके गलत इस्तेमाल से इंसान की चमक फीकी पड़ जाती है.