Delhi News: रविवार दोपहर को दिल्ली के दो बड़े अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. ये धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई. इसके बाद खबर है कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को भी धमकी भरा ईमेल मिला है. इस बात की जानकारी दिल्ली फायर सर्विस की ओर से की गई है. ईमेल मिलने के बाद पुलिस जांच जुट गई है.
दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी
जानकारी दें कि रविवार दोपहर को दिल्ली के बुराड़ी अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद से पुलिस ने सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया है. अस्पताल से लोगों को बाहर निकाले जाने का काम किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक की जांच में किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध नहीं मिली है. ना ही कोई संदिग्ध वस्तु मिली है.
दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि IGI एयरपोर्ट को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। https://t.co/j4ZpOForof
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2024
धमकी भरे ईमेल के बाद से पुलिस एक्शन में आ गई. मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गई है. दोनों अस्पतालों का तलाशी ली जा रही है. इस खबर के सामने आने के बाद मरीजों और तीमारदारों में दहशत का माहौल है. वहीं, अस्पतालों में भगदड़ मच गई है. मौके पह पहुंची ने स्थिति को नियंत्रित किया है. लोगों से धैर्य बनाए रखने की बात कही जा रही है.
वहीं, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. हर एंगल से जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि एक ही ईमेल एड्रेस से इन तीनों जगहों पर बम होने की धमकी दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. लोगों से संयम बरतने के लिए कहा जा रहा है. पुलिस को अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु या कोई शख्स नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन में जुटी पुलिस