गंगा सप्तमी पर दान करें ये खास चीजें, धन-ऐश्वर्य की होगी प्राप्ति
हिंदू धर्म में वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी मनाई जाती है. इस बार 14 मई यानी आज गंगा सप्तमी मनाई जा रही है.
ये दिन गंगा जी को समर्पित है. इस दिन गंगा स्नान, दान-पूण्य का विशेष महत्व है.
शास्त्रों के अनुसार, इस दिन कुछ चीजों का दान करने से धन-ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं...
गंगा सप्तमी के दिन ब्रह्मणों को 10 सेर गेहूं दान करना चाहिए. ऐसा करने से भाग्य सोने की तरह चमक उठता है.
गंगा सप्तमी के दिन जल का दान करना चाहिए. ऐसा करने से सभी पाप धुल जाते हैं और सभी बाधाएं दूर होती हैं.
गंगा सप्तमी के दिन शादीशुदा महिलाएं सुहाग की सामग्री जैसे- चूड़ी, वस्त्र, बिछिया, बिंदी, मेहंदी, कुमकुम का दान करें. इससे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
गंगा सप्तमी के दिन जरुरतमंद को सत्तू का दान करें. ऐसा करने से कुंडली में सूर्य मजबूत होते हैं. साथ ही मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.
गंगा सप्तमी के दिन जरूरतमंदों को फल का दान करें. इससे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)