Highest Railway Station: देश में हर रोज लाखों लोग ट्रेन से सफर करते है. यही वजह है कि रेलवे को लाइफ लाइन भी कहा जाता है. बता दें कि भारत में करीब 7,349 रेलवे स्टेशन हैं, जिनमें से 4,073 स्टेशन और 3,276 हाल्ट शामिल है. ऐसे में ओडिशा के बांसपानी रेलवे स्टेशन को भारत का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन माना जाता है, इस स्टेशन पर केवल 200 मीटर लंबा प्लेटफॉर्म है.
जबकि हावड़ा जंक्शन को भारत का सबसे बड़ा और व्यस्त रेलवे स्टेशन माना जाता है, जो पश्चिम बंगाल में स्थित है. इस रेलवे स्टेशन में कुल 23 प्लेटफार्म और 26 ट्रैक हैं. यहां से हर रोज करीब 600 से अधिक ट्रेनों का संचालन करता है, ऐसे में चलिए जानते है. देश के सबसे ऊंचे रेलवे स्टेशन के बारे में.
कौन है देश का सबसे ऊंचा रेलवे स्ट्रेशन
बता दें कि देश का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन भी पश्चिम बंगाल राज्य के दार्जिलिंग में ही स्थित है. भारत के इस स्टेशन का नाम घुम है, जो दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का एक स्टेशन है. यह स्टेशन समुद्र तल से करीब 2,258 मीटर यानी 7,407 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
दरअसल, साल 1878 तक कोलकाता से दार्जिलिंग तक पहुंचने में करीब 5 से 6 दिन का समय लगता था लेकिन 1879 में दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का निर्माण शुरू हुआ, जिसके बाद 1879 में यह रेलवे लाइन घामौर तक पहुंची, जिसकी मदद से आवागमन में लोगों को काफी आसानी हाने लगी.
पर्यटकों के लिए लोकप्रिय
आपको बता दें कि यहां घुम मठ और दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का प्रसिद्ध मोड़ बटासिया लूप भी मौजूद हैं. न्यूजलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग जाने वाली टॉय ट्रेन घुम स्टेशन से होकर ही गुजरती है. इस दौरान लोगों को बेहद सुंदर नजारे देखने का मौका मिलता है. इसलिए ये पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय भी है.
इसे भी पढ़े:-Birds Killer Tree: दुनिया में एक पेड़ ऐसा भी, जो ले लेता है पंक्षियों की जान