CBSE Board Class 10 Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने आज कक्षा 10वीं के भी परिणाम जारी कर दिए. इससे पहले आज सुबह ही कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किया गया था. दोनों कक्षाओं के छात्र आसानी से सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in से अपने परिणाम देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. जो भी छात्र कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे वो आसानी से इन वेबसाइट से अपने परिणाम जारी कर सकते हैं. इसी के साथ छात्र डिजीलॉकर सहित अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
सीबीएसई द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं में पास प्रतिशत 93.60 % दर्ज किया गया. इस साल कक्षा 10वीं में कुल 2238827 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. वहीं, इनमे से 2095467 छात्र-छात्रा पास हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल पास प्रतिशत 0.48% बढ़ा है. साल 2023 में 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.12% था.
कैसे करें रिजल्ट चेक?
छात्र अपने परीक्षा परिणाम इन वेबसाइट्स पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं.
- cbse.gov.in
- cbseresults.nic.in
- results.digilocker.gov.in
- umang.gov.in
यह भी पढ़ें: इंतजार समाप्त! जारी हुए CBSE कक्षा 12वीं के परिणाम, 87.98% छात्र पास