Stock Market: आज देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच बाजार चुनाव परिणाम को लेकर भारी कन्फ्यूजन में है. इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर साफ देखने को मिल रहा है. घरेलू शेयर बाजार में अस्थिरता को मापने वाला सूचकांक, इंडिया VIX सोमवार को 11.27 प्रतिशत उछलकर 20.56 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह इसके दो साल का रिकॉर्ड लेवल है.
टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा गिरावट
बता दें कि इंडिया विक्स बढ़ने का मतलब होता है कि शेयर बाजार में डर का माहौल है. आज पूरे दिन इंडिया विक्स का असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखाई दिया. भारी उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार किसी तरह हरे निशान में बंद होने में सफल रहा. एक समय सेंसेक्स 600 से अधिक अंक टूट गया था. हालांकि, बाद में खरीदारी लौटने से बढ़त दर्ज की गई.
सेंसेक्स–निफ्टी की क्लोजिंग लेवल
बीएसई सेंसेक्स 111.66 अंक चढ़कर 72,776.13 के लेवल पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 48.85 अंक की तेजी लेकर 22,104.05 के लेवल पर पहुंच गया. सेंसेक्स में शामिल टाटा मोटर्स के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. टाटा मोटर्स का शेयर 8.34 प्रतिशत टूटकर 959.40 रुपये पर बंद हुआ. बात करें व्यापक बाजारों की तो, बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.36 प्रतिशत चढ़ा, जबकि बीएसई स्मॉलकैप में 0.23 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इंट्राडे में दोनों सूचकांकों में 1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें :- कौन हैं D-voters… जिनके पास भारत में रहकर भी नहीं है मतदान का अधिकार?