Salman Khan के घर फायरिंग मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गिरफ्त में आया छठवां आरोपी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Salman Khan House Firing case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के घर फायरिंग केस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार को इस मामले में शामिल 6वें आरोपी हरपाल सिंह को गिरफ्त में ले लिया है. आरोपी को हरियाणा के फतेहाबाद से गिरफ्तार किया गया है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक हरपाल सिंह ने ही आरोपी मोहम्मद रफीक की फाइनेंशियली मदद की थी और रेकी करने के लिए कहा था.

इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं कई आरोपी

आरोपी हैरी उर्फ हरपाल सिंह को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई लेकर जाएगी. सलमान खान के घर फायरिंग मामले में कई आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनसे पूछताछ के बाद छठें आरोपी हरपाल का नाम सामने आया. हैरी इन आरोपियों से पैसे का लेनदेन करता था और वो लगातार मोबाइल से इनके संपर्क में था. क्राइम ब्रांच टीम ने भिरड़ाना गांव में मोबाइल की दुकानों पर जांच की और हैरी के बारे में डिटेल्स निकाली.

ये भी पढ़ें- Allu Arjun अल्लू अर्जुन की बढ़ी मुश्किलें, एक्टर के खिलाफ दर्ज हुआ केस, जानें क्या है मामला ?

एक आरोपी ने कर ली आत्महत्या

14 अप्रैल को सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर 7 राउंड फायरिंग हुई थी. ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद शूटर वहां से फरार हो गए. इस केस में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने विक्की गुप्ता,
अनुज थापन, रफीक चौधरी, सोनू बिश्नोई, सागर पाल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी अनुज थापन ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद आरोपी के परिजनों ने सीबीआई जांच की भी मांग की है.

अनमोल बिश्नोई ने ली थी फायरिंग की जिम्मेदारी

बता दें कि फायरिंग मामले में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने जिम्मेदारी ली थी. लॉरेंस इससे पहले भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This