कल CMAT 2024 का एग्जाम, परीक्षा से पहले जान लें ये जरूरी दिशानिर्देश

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CMAT 2024 Exam: जो उम्‍मीदवार (कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट) CMAT 2024 की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए ये खबर खास है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) CMAT 2024 प्रवेश परीक्षा कल, 15 मई को आयोजित करेगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स नीचे खबर में दिए गए प्वाइंट्स के जरिए पढ़ सकते हैं कि एग्जाम हॉल में क्‍या ले जा सकते हैं और साथ ही कुछ जरूरी दिशानिर्देश को भी पढ़ सकते हैं.

CMAT 2024 के लिए जरूरी गाइडलाइंस

  • उम्मीदवारों को अपना सीएमएटी एडमिट कार्ड 2024, एनटीए वेबसाइट, Exams.nta.ac.in/CMAT/ से डाउनलोड किए गए स्व-घोषणा पत्र के साथ, और हॉल टिकट और अंडरटेकिंग का एक प्रिंटआउट ले जाना जरूरी है.
  • कैंडिडेट्स को एग्‍जाम हॉल में एक साधारण ट्रांसपेरेंट बॉलपॉइंट पेन ले जाने की अनुमति है.
  • एक अतिरिक्त फोटो अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए ले जाना चाहिए.
  • एक वैध फोटो आईडी प्रमाण.
  • एक पर्सनल ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल ले जा सकते हैं.
  • अगर उम्मीदवार मधुमेह रोगी हैं, तो उन्हें शुगर टेबलेट, केला, सेब, संतरा जैसे फल लाने की अनुमति है.
  • परीक्षा हॉल के अंदर मोटे तलवों वाले जूते और बड़े बटन वाले कपड़े ले जाने की परमिशन नहीं है.
  • उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे चप्पल पहनें, क्योंकि परीक्षा हॉल में बंद जूते पहनकर जाना मना है.
  • कैंडिडेट्स बिना जेब वाली टी शर्ट पहन कर जा सकते हैं.
  • परीक्षा हॉल में जेवर पहनकर जाने की अनुमति नहीं है.
  • परीक्षा के बीच में कैडिडेट्स को परीक्षण केंद्र में प्रवेश/बाहर निकलने की अनुमति नहीं है.
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एग्‍जाम से 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.

पेपर पैटर्न 

इस एग्‍जाम के पेपर में पांच खंड होंगे- क्वांटिटेटिव टेक्निक और डेटा व्याख्या(data interpretation, लॉजिकल रीजनिंग, भाषा समझ (language comprehension), जनरल अवेयरनेस, और नवाचार और उद्यमिता. सभी पांच खंडों में 20 प्रश्न दिए गए होंगे, जिनमें से प्रत्येक 80 अंक का होगा; यानी कुल 400 अंक. प्रश्न पत्र अंग्रेजी माध्यम में होगा.

एनटीए कल दो पालियों में कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट 2024) परीक्षा आयोजित करेगी. पहले पाली में परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी और दूसरे पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच होगी. यह एग्‍जाम तीन घंटे की अवधि के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) मोड में होगा.

ये भी पढ़ें :- Tech News: Realme GT 6T की लॉन्च डेट से उठा पर्दा, जानें कब होगी इस धमाकेदार स्मार्टफोन की एंट्री

 

 

Latest News

Haryana Election 2024: पुलिस ने तीन वाहनों से बरामद किए करोड़ों रुपये

Haryana Election 2024: फरिदायाबद पुलिस चुनाव आचार संहिता के तहत चेकिंग अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत...

More Articles Like This