Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. इस कड़ी में आज मंडी लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी कंगना रनौत ने अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले कंगना ने एक भव्य रोड शो किया. नामांकन के दौरान एक्ट्रेस के साथ उनकी मां, बहन, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे. इस रोड शो में भारी संख्या में समर्थकों को हुजूम दिखा.
नामांकन के बाद कंगना रनौत ने कहा कि “आज मैंने मंडी से नामांकन दाखिल किया है. सभी लोग बहुत उत्साहित हैं, यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि मंडी की एक बेटी को यह मौका मिला. लोग बहुत उत्साहित हैं और एक त्योहार की तरह माहौल बना है… एक ऐतिहासिक जीत होगी…”
#WATCH मंडी, हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा, “आज मैंने मंडी से नामांकन दाखिल किया है। सभी लोग बहुत उत्साहित हैं, यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि मंडी की एक बेटी को यह मौका मिला। लोग बहुत उत्साहित हैं और एक… pic.twitter.com/GnUZmlxFV5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2024
जानकारी के अनुसार, आज मंगलवार को कंगना रनौत सुबह 9 बजे मंडी के लिए रवाना हुई. कंगना की मां ने अपनी बेटी की आरती उतारी और उन्हें मंडी के लिए विदा किया. नामांकन से पहले कंगना ने रोड शो किया. नामांकन के दौरान कंगना साड़ी और पहाड़ी टोपी पहनी नजर आईं.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav: वो चार चेहरे, जो बने पीएम मोदी के प्रस्तावक; जानिए
नामांकन के बाद कंगना रनौत ने कहा कि लोगों में काफी उत्साह है और एक त्यौहार की तरह यहां पहुंचे हैं. ये सभी वोटर हैं. मुझे बॉलीवुड में भी सफलता मिली है और यहां पर भी सफलता मिलेगी. भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है और यहां पर हमारी जीत होगी. पूरे मंडी में उत्साह है. गर्व की बात है कि मंडी की बेटी को मौका मिला है. कंगना ने मंच पर जनसभा को संबोधित करते हुए जय श्रीराम के नारे लगाए. इस दैरान कंगना ने सभी का अभिनंदन किया.