तगड़ी सौर ज्वाला ने अमेरिका में मचाई हलचल, वैज्ञानिकों ने दुनिया के लिए दिया बड़ा संकेत

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America: सूर्य ने धरती ओर विशालकाय और सबसे तावकतवर सौर ज्‍वाला फेंकी है. इस तेज ज्‍वाला ने अमेरिका में हलचल मचा दी है. पिछले 20 वर्षों में इतनी तगड़ी सौर ज्वाला पहले कभी नहीं देखी गई. सौर की तेज लहर ने अमेरिकी वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है. वैज्ञानिकों के अनुसार, अमेरिका में मंगलवार को सूरज से निकली ज्वाला इतनी ज्यादा असरदार थी कि उसे अबतक लगभग दो दशकों में पैदा हुई ज्वाला में सबसे बड़ा माना जा रहा है. कुछ दिन पहले ही पृथ्वी पर भयंकर सौर तूफान का असर देखने को मिला था. इसकी वजह से अज्ञात स्थानों पर चमकदार उत्तरी रोशनी उत्‍पन्‍न हो गयी थी.

20 वर्षों में निकली सबसे बड़ी सौर चमक 

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने इस सोलर लहर के निकलने की एक खास वजह बताई है, जो पूरी दुनिया के लिए है. ‘नेशनल ओशेनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन’ (NOAA) ने कहा ‘‘अब तक नहीं हुआ!” NOAA के मुताबिक, यह 11 साल के इस सोलर चक्र की सबसे बड़ी चमक है, जो अपने चरम पर पहुंच रही है. इससे पहले ऐसी सौर चमक 20 वर्षों में कभी नहीं देखने को मिली.

दुनिया के लिए बड़ा संकेत

अमेरिका के वैज्ञानिकों ने कहा कि इस सौर लहर से दुनिया के लिए एक बड़ा संकेत है. इसमें अच्छी खबर यह है कि धरती इस बार आग के प्रभाव क्षेत्र से बाहर होनी चाहिए, क्योंकि सूर्य के एक हिस्से पर भड़की ज्वाला पृथ्वी से दूर जा रही है. नासा की सोलर डायनेमिक्स वेधशाला ने सौर लहर की ‘एक्स-रे’ चमक को कैमरे में कैद किया है. वै‍ज्ञानिकों के अनुसार, यह साल 2005 के बाद की सबसे गहरी चमक थी. कोलोराडो के बोल्डर में एनओएए के ‘स्पेस वेदर प्रेडिक्शन सेंटर’ में ब्रायन ब्रैशर ने कहा कि अगर वैज्ञानिक अन्य सोर्स से आंकड़े इकट्ठा करेंगे तो यह और भी चमकदार हो सकती है.

ये भी पढ़ें :- ब्रह्मांड में दिखा “भगवान का हाथ”, DECamera ने कैप्चर की अद्भूत छवि

 

 

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This