Israel Hamas War: इजरायल के समर्थन में फिर आया अमेरिका, युद्ध के लिए भेजेगा गोला-बारुद और हथियार

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: इजरायल और गाजा के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. युद्धविराम पर दबाव बनाने वाले देशों को लेकर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि गाजा में युद्ध खत्म करने, सेना की वापसी और हमास को वहां की सत्ता में बनाए रखने की शर्तों को इजरायल नहीं मानेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आपत्ति जताई थी और हथियारों के सप्लाई पर रोक लगाने की चेतावनी दी थी. लेकिन अब जो बाइडेन ने पलटी मार दी है.

इजरायल को भेजेगा गोला-बारुद

इजरायली सेना को राफा पर हमले कराने पर हथियारों की सप्लाई बंद करने की धमकी देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अब बदल गए हैं. बता दें कि बाइडेन प्रशासन ने प्रमुख सांसदों से कहा है कि अमेरिका इजरायल को एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक कीमत के हथियार और गोला-बारूद भेजेगा. यह जानकारी अमेरिकी संसद के तीन कर्मियों ने दी. उन्होंने यह भी बताया कि अभी यह जानकारी नहीं है कि हथियारों की यह खेप कब भेजी जाएगी.

हथियारों की खेप पर लगाई थी रोक

गौरतलब है कि अमेरिकी प्रशासन द्वारा हाल ही में 2,000 पाउंड दर वाले 3,500 बम की खेप इजरायल भेजने पर रोक लगा दी गई थी. बाइडेन सरकार की तरफ से हथियारों की खेप भेजने पर रोक लगाने के संबंध में कहा था कि उसने इजरायल को भीड़भाड़ वाले दक्षिणी गाजा शहर राफा में अपने हमले में उन विशेष हथियारों का उपयोग करने से रोकने के लिए बमों की आपूर्ति रोक दी है. वहीं, अब अमेरिका की तरफ से इजरायल के लिए हथियारों की पहली खेप भेजने का यह खुलासा किया गया है.

बता दें कि अमेरिकी कांग्रेस के कर्मियों ने कहा कि मंगलवार को घोषित किए गए हथियारों के पैकेज में टैंक से लेकर गोला-बारूद तक शामिल है. जिसके लिए करीब 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर, सामरिक वाहनों के लिए 50 करोड़ डॉलर और मोर्टार राउंड के लिए छह करोड़ डॉलर रकम निर्धारित है. अमेरिका ने नाम न छापने की शर्त पर हथियारों की आपूर्ति की जानकारी दी, जिसे अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है.

जानिए क्या बोले थे इजराइल के पीएम नेतन्याहू?

इजराइल की ओर से दावा किया जा रहा है कि राफा में बड़ा अभियान चलाए बिना वो हमास के ख़िलाफ़ जंग में जीत हासिल नहीं कर सकता. इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने हाल ही में कहा था कि ज़रूरत पड़ने पर इजराइल अकेले भी इस लड़ाई में खड़ा रहेगा. लेकिन हम जानते हैं कि हम अकेले नहीं हैं. नेतन्याहू ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि गाजा में युद्ध खत्म करने, सेना की वापसी और हमास को वहां की सत्ता में बनाए रखने की शर्तों को इजराइल नहीं मानेगा.

Latest News

जॉर्जटाउन में PM Modi ने भारतीयों को किया संबोधित, महाकुंभ-2025 में शामिल होने का दिया न्यौता

PM Modi in Georgetown: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुनाया के जॉर्जटाउन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया....

More Articles Like This