भारत के सभी मसालों पर ब्रिटेन की सख्ती, आयात पर कड़ी जांच शुरू

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Spices in Britain: भारत से आयातित सभी मसालों पर ब्रिटेन ने सख्‍त रूख अपनाया है. ब्रिटेश भारत से आयात किए गए सभी मसालों पर कड़ा पहरा लगाते हुए आयातों की जांच और बढ़ा दी है. इसके साथ ही ब्रिटेन सभी भारतीय मसालों की जांच करने वाला पहला देश बन गया है. ब्रिटेन के खाद्य नियामक ने कहा कि उसने भारत से आने वाले सभी मसालों पर अतिरिक्त नियंत्रण उपाय लागू किए हैं. बता दें कि ब्रिटेन ने हांगकांग में दो भारतीय ब्रांड्स एमडीएच और एवरेस्‍ट के मसालों में कैंसर पैदा करने वाला रसायन पाए जाने के बाद यह कदम उठाया है.

एफएसए ने कही ये बात  

ब्रिटेन (Britain) की खाद्य मानक एजेंसी (एफएसए) ने कहा कि भारत से आयातित सभी मसालों पर जहरीले कीटनाशकों की जांच को और सख्त कर रही है, जिसमें एथिलीन ऑक्साइड भी शामिल है. एफएसए ने हालिया चिंताओं को देखते हुए ये कदम उठाया है. हालांकि एजेंसी ने यह नहीं बताया कि वह किन तरीकों से जांच को और मजबूत करेगी. ब्रिटेन के खाद्य नीति के डिप्टी डायरेक्टर जेम्स कूपर ने रॉयटर्स को दिए एक बयान में कहा कि यहां एथिलीन ऑक्साइड के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है और जड़ी बूटियों और मसालों के लिए अधिकतम अवशेष स्तर निर्धारित किए गए हैं.

भारत सबसे बड़ा मसाला निर्यातक

एफएसए ने कहा है कि अगर  मार्केट में कोई असुरक्षित भोजन या खाद्य पदार्थ है, तो वह तत्‍काल कार्रवाई करेगा. भारत का मसाला बोर्ड ने अभी तक कोई कंमेंट नहीं किया है. गौरतलब हो कि भारत दुनिया में मसालों का सबसे बड़ा निर्यातक, उत्पादक, और उपभोक्ता है. खबर के मुताबिक, साल 2022 में ब्रिटेन ने 128 मिलियन डॉलर के मसालों का आयात किया, जिसमें लगभग 23 मिलियन डॉलर भारत का हिस्सा था.

हॉन्गकॉन्ग ने भी उठाए थे कदम

बता दें कि इससे पहले हॉन्गकॉन्ग ने पिछले महीने एमडीएच और एवरेस्ट ब्रांड के मसालों की ब्रिकी को रोक दिया था. इसके अलावा, सिंगापुर ने भी एवरेस्ट ब्रांड को वापस मंगाने का आदेश दिया है. उधर संयुक्त राज्य अमेरिका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने भी कहा है कि वे दोनों ब्रांड से जुड़े इस मामले पर विचार कर रहे हैं. हालांकि भारतीय मसाला ब्रांड एमडीएच और एवरेस्‍ट का कहना है कि उनके उत्पाद खाने के लिए सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें :- Income Tax Raid: महाराष्ट्र के नांदेड में IT की रेड, 72 घंटे की छापेमारी में मिली बेहिसाब संपत्ति

 

Latest News

Kangana Ranaut की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने भेजा नोटिस

अभिनेत्री एवं हिमाचल प्रदेश मंडी से सांसद कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह एवं किसानों के अपमान के मामले में...

More Articles Like This