दुबई में नौकरी और व्यापार करना होगा आसान, भारत और UAE के बीच होने जा रहा ये समझौता

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India and UAE Relations: भारत में कई लोग दुबई में जाकर निवेश की योजना बनाते हैं. वहां पर नौकरी करने की चाह रखते हैं. हालांकि, ऐसा करने के लिए काफी नियमों से गुजरना पड़ता है. अगर आप भी उन लोगों में हैं जो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाना, रहना और व्यापार करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है.

दरअसल, आने वाले कुछ समय के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाना, रहना और व्यापार करना और भी आसान होने जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों देशों के बीच लोगों को आपसी संपर्क को बढ़ावा देने के लिए तरीकों में और प्रवासन तथा आवागमन से संबंधित समझौतों को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा. दोनों देशों के बीच हाल ही में हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया.

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में कहा कि दोनों देशों के बीच हुई हाल की बैठक में श्रम, वीजा, प्रवासन, नागरिकता और प्रत्यर्पण सहित अन्य मुद्दों पर समन्वय और सहयोग को मजबूत करने के तंत्र पर व्यापक चर्चा की. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने पारस्परिक हित के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की, जिसमें लोगों के बीच बेहतर संपर्क को बढ़ावा देने के लिए वीजा सुविधा और प्रवासन तथा आवागमन से संबंधित समझौतों को जल्द पूरा करना शामिल है. यूएई ने भारतीय प्रवासी श्रमिकों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

आर्थिक तरक्की के खुलेंगे द्वार

आपको जानना चाहिए कि आने वाले दिनों में यूएई और भारत मिलकर कई क्षेत्रों में आसपी सहयोग को बढ़ावा देने जा रहे हैं. इस संबंध में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों में राजनीतिक, आर्थिक, व्यापार, वाणिज्य, रक्षा, सांस्कृतिक, प्रौद्योगिकी और ऊर्जा, लोगों के आपसी संपर्क समेत आपसी सहयोग के सभी क्षेत्र शामिल हैं.

आपको जानना चाहिए पिछले कुछ समय में संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच में संबंध काफी मजबूत हुए हैं. वर्तमान में यूएई में भारत के करीब 35 लाख लोग रहते हैं. जब यह नया समझौता हो जाएगा उसके बाद इस संख्या में और वृद्धि के आसार हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में वियल के लिए बेताब हुआ PoK! पाकिस्तान की उड़ी नींद; लोगों को समझाने में जुटे पाकिस्तान के पीएम

Latest News

Volcanic Eruption: आइसलैंड में फिर फटा ज्वालामुखी, 3 साल में 11वीं बार हुआ भीषण विस्फोट

Volcanic Eruption: आइसलैंड में एक बार फिर से ज्वालामुखी विस्फोट होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक,...

More Articles Like This