USA News: अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने रैदकर के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चीन, यूरोप और रूस के साथ एक ही समय पर अच्छे संबंध नहीं रख सकताः उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि चीन, यूरोप के साथ मजबूत रिश्ते रखे और साथ ही वह यूक्रेन युद्ध के बीच रूस का भी समर्थन करता रहे. वेदांत पटेल ने आगे कहा कि ‘पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना यूरोप और अन्य देशों के साथ मजबूत रिश्ते चाहता है.
“रूस की मदद करके चीन न सिर्फ…”
साथ-साथ वह यूरोप की सुरक्षा के लिए खतरा बने रूस की भी मदद कर रहा है. खास बात ये है कि ये सिर्फ अमेरिका का मानना नहीं है बल्कि जी7 देश, नाटो और यूरोपीय देश भी ऐसा ही मानते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘रूस की मदद करके चीन न सिर्फ यूक्रेन की सुरक्षा के लिए खतरे को बढ़ा रहा है. बल्कि, यह यूरोप की सुरक्षा को भी खतरे में डाल रहा है. बीजिंग यूरोप के साथ तब तक अच्छे रिश्ते नहीं रख सकता, जब तक ये सब चलता रहेगा.’
ये भी पढ़े–