जल्द ही भारत में दस्तक देगी दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी Saudi Aramco, उपभोक्ताओं को होगा लाभ

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Saudi Aramco: जल्‍द ही भारत में दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको (Saudi Aramco) की दस्‍तक देने वाली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अरामको अकेले या ज्वाइंट वेंचर के जरिये भारतीय मार्केट में एंट्री कर सकती है. भारत में अपने कारोबार को लेकर सऊदी अरामको अभी रूपरेखा तैयार कर रही है. इसके लिए कंपनी अभी इंडियन पेट्रोलियम मार्केट के साइज, डिमांड, पहले से इस सेक्टर में काम कर रही सरकारी और प्राइवेट सेक्टर की ऑयल कंपनियों के बिजनेस मॉडल को लेकर रिसर्च में लगी है. सऊदी अरामकों का प्‍लान भारत में लो कार्बन उत्सर्जन  मॉडल को अपनाकर अपनी अलग आइडेंटिटी क्रिएट करने की है.

देश में भारी-भरकम निवेश की तैयारी

कंपनी से जुड़े सूत्रों की मानें तो अरामको दुनिया के कई देशों में अपने कारोबार को विस्तार देने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कंपनी ने करीब 150 बिलियन डॉलर का शुरुआती फंड आबंटिक किया है. बात करें भारत की तो कंपनी यहां के मार्केट साइट को देखते हुए इस फंड का 20 से 25 प्रतिशत हिस्‍सा निवेश कर सकती है.

भारतीय कंज्‍यूमर्स को होगा फायदा

एनर्जी सेक्टर के विशेषज्ञ का कहना है कि यदि भारत के मार्केट में अरामको जैसी दुनिया की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी दस्‍तक देती है तो इसका सबसे बड़ा फायदा भारतीय कंज्‍यूमर्स को होने वाला है. बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ने से उनको बेहतर क्वालिटी के ऑयल प्रोडक्ट मिल सकते हैं. इसके साथ ही कीमत के फ्रंट पर भी कंपनियों पर दबाब बढ़ेगा. इसका लाभ उपभोक्ताओं को होगा.

अरामको का एआई और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर जोर

आपको बता दें कि सऊदी अरामको ने साल 2023 में 121.3 अरब डॉलर का मुनाफा हासिल किया था. हालांकि, यह 2022 के मुनाफे के तुलना में 25 फीसदी कम था. पिछले वर्ष कंपनी को 161 अरब डॉलर का फायदा हुआ था. इसके बाद कंपनी ने अपनी रणनीति में बड़ा फेरबदल किया है.

अब कंपनी अपने काम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को अपनाने में काफी जोर दे रही है. कंपनी अपने संचालन को बेहतर बनाने में AI, ड्रोन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को अपना रही है. भविष्य की जरूरतों के अनुसार, अरामको पेट्रोयिम के अलावा ट्रांसपोर्टेशन, रिन्यूएबल एनर्जी जैसे उभरते मार्केट में कदम रखने की कमर कस ली है.

ये भी पढ़ें:- UN ने माना भारत का लोहा, 6.9% किया GDP ग्रोथ, कहा- हमारी सोच से भी ज्यादा तेज भारत की रफ्तार

 

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This