आपकी नासमझी देती है हैकर्स को न्योता, फौरन कर लें ये काम 

इंटरनेट हमारी लाइफ का अभिन्न हिस्सा बन गया है. वहीं, दूसरी तरफ इंटरनेट पर लगातार धोखाधड़ी और साइबर हमले का खतरा रहता है. साल में न जाने कितने लोग इसका शिकार बनते हैं. 

बैंक कार्ड, फोन और दूसरी चीजों को सुरक्षित करने के लिए आपको पिन बनाना होता हैं. इस दौरान कई लोग लापरवाही करते हैं. वह काफी आसान पिन बना लेते हैं. 

हाल ही में एक साइबर सिक्योरिटी स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस अध्ययन में ज्यादातर लोग अपना पिन नंबर '1234' रखते हैं. 

स्टडी में पाया गया की बहुत से लोग अपने सेंसिटिव डेटा की रक्षा के लिए भी बेहल आसान पिन बनाते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि जब इनकी जांच की गई, तो पिन नंबर में लगभग 11 प्रतिशत लोग '1234' पिन वाले निकले. 

स्टडी में सामने आया की '1111', '0000', '1212' और '7777' जैसे आसान पिन का भी बहुत इस्तेमाल करते हैं. इस स्टडी में 34 लाख पिन नंबर जांचे गए. 

ये वह पिन नंबर हैं, जिनका डेटा चोरी होने की घटनाएं हुई. स्टडी में पता चला कि कई लोग ने अपने पिन नंबर की जगह बेहद आसान पैटर्न का भी इस्तेमाल करते हैं.

ज्यादातर लोग अपने फोन पर चार अंकों के आसान पिन सेट करते हैं, जिनमें 1234, 1111, 0000, 1212, 7777, 1004, 2000, 4444, 2222, 6969 शामिल हैं. हैकर्स को इन्हें क्रैक करने में कम समय लगता है. 

इन नतीजों के बारे में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ जेक मूर ने चेतावनी दी है. उनका कहना है कि आसान पिन नंबर इस्तेमाल करने से चोरों के लिए लोगों को अपना निशाना बनाना आसान हो जाता है. 

उन्होंने कहा कि कमजोर पासवर्ड और पिन नंबर इस्तेमाल करने से लोग खुद को खतरे में डाल देते हैं. अक्सर उन्हें इस खतरे का तब तक अंदाजा नहीं होता जब तक उनके साथ कोई धोखाधड़ी नहीं हो जाती. 

जेक मूर ने यह भी बताया कि खराब साइबर सुरक्षा आदतें हैकर्स का काम आसान बना देती हैं. लोग अक्सर वही पिन नंबर इस्तेमाल करते हैं जो बहुत आम हैं. जैसे अपना जन्मदिन.