प्लास्टिक के स्टूल में क्यों होता है छेद? जानिए वजह

हम सभी ने अपने घर या आस-पास प्लास्टिक के स्टूल जरुर देखें होंगे.

लेकिन क्या कभी आपने उस पर नोटिस किया है कि प्लास्टिक के स्टूल में छेद क्यों होता है.

अधिकतर लोग सोचते हैं कि इसे स्टूल को आसानी से उठाने के लिए छेद होता है. जो कि गलत है.

आइए जानते हैं इसके पीछे की खास वजहों के बारे में….

प्लास्टिक स्टूल चाहे दुनिया के किसी भी कोने में बनाया जाए, उसके बीच में एक छोटा सा छेद अवश्य होता है

वैज्ञानिक नजरिए से देंखे तो प्लास्टिक के स्टूल में छेद सेफ्टी के लिए किया जाता है. 

स्टूल में छेद प्रेशर और वैक्यूम पास करने के लिए बनाया जाता है.

ताकि प्रेशर और वैक्यूम आसानी से पास करे. जिससे उसे एक के ऊपर एक करके रखने में आसानी होती है.

छेद की वजह से यदि कोई वजनदार व्यक्ति स्टूल पर बैठता है तो होल्स उसके बॉडी वेट को बराबर बांट देते हैं. जिसके चलते स्टूल टूटता नहीं है.

वहीं, यदि इसमें छेद नहीं हो तो ये चिपक जाएंगे और इसे निकालना मुश्किल हो जाएगा.