Saudi Fashion Show: इस्लामिक राष्ट्र सऊदी अरब में पहली बार फैशन शो का आयोजन किया गया. सऊदी अरब, एक ऐसा देश जहां पहनवाने और रहन-सहन, खान-पान की एक अलग तस्वीर आती है, एक दशक से यहां की महिलाओं को अबाया पहने बिना घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी, वहां स्विमवीयर फैशन शो का आयोजन होना किसी अचरज से कम नहीं है.
स्विमसूट पहने दिखीं मॉडल्स
शुक्रवार को इस्लाम के गढ़ सऊदी अरब में स्विमवीयर फैशन शो आयोजित किया गया, जिसमें स्विमसूट मॉडल्स शामिल हुईं. इस फैशन शो में मोरक्को की डिजाइनर यास्मीना कानजल का काम शामिल था. पूल साइड शो में स्विमसूट मॉडल्स ने वॉक किया. ज्यादातर मॉडल्स के स्विमसूट बेज, लाल और नीले रंग के वनपीस थे.
रेड सी फैशन वीक के दूसरे दिन स्विमसूट फैशन शो का आयोजन
फैशन शो पर बात करते हुए मोरक्को की डिजाइनर यास्मीना ने एएफपी से कहा कि यह सच है कि यह देश काफी रूढ़िवादी है, लेकिन हमने शानदार स्विमसूट दिखाने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि जब हम यहां आए, तो हमने समझा कि सऊदी में स्विमसूट फैशन शो का आयोजन एक ऐतिहासिक पल है, क्योंकि इस तरह का आयोजन यहां पहली बार हुआ है. यास्मीना ने कहा कि इसमें शामिल होना ‘सम्मान की बात’ है. यह फैशन शो सऊदी अरब के पश्चिमी तट पर स्थित सेंट रेजिस रेड सी रिसॉर्ट में आयोजित किया गया. इससे पहले गुरुवार को रेड सी फैशन वीक का आयोजित हुआ. यह रिसॉर्ट रेड सी ग्लोबल का पार्ट है.
सऊदी की जीडीपी में फैशन उद्योग का अहम योगदान
शुक्रवार के फैशन शो में शामिल हुए सीरिया के प्रभावकार शौक मोहम्मद ने कहा कि जिस तरह से सऊदी अरब उदारवादी नीति को अपना रहा है, ऐसे में यहां इस तरह के आयोजन होना आश्चर्य की बात नहीं है. सऊदी अरब फैशन कमीशन की ओर से प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में सऊदी की विकास दर में फैशन उद्योग का 1.4 फीसदी योगदान रहा है. सऊदी में फैशन उद्योग की इकोनॉमी 12.5 बिलियन डॉलर की हो गई है, इस उद्योग से 2 लाख 30 हजार लोगों को रोजगार मिला है.
सऊदी प्रिंस के देखरेख में शो का आयोजन
बता दें कि सऊदी में फैशन शो का आयोजन क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की देखरेख में किया जा रहा है. माना जा रहा है कि प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अपने देश की रूढ़िवादी छवि में सुधार करना चाहते हैं. इन कार्यक्रमों को सऊदी अरब के विजन 2030 से जोड़कर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें :- परमाणु हथियार से लैस होंगे ये तीन मुस्लिम देश, अमेरिका में मचा हड़कंप!