बुद्ध पूर्णिमा के दिन घर ले आएं ये चीजें, दरिद्रता होगी दूर

हिंदू धर्म में वैशाख पूर्णिमा के दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व है. इस साल 23 मई को वैशाख पूर्णिमा मनाई जाएगी.

मान्यताओं के अनुसार,  वैशाख पूर्णिमा के दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था, इसलिए इसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है.

शास्त्रों के अनुसार, बुद्ध पूर्णिमा के दिन कुछ खास चीजों को घर में लाने से तरक्की के द्वार खुलते हैं. आइए जानते हैं...

बुद्ध पूर्णिमा पर पीतल का हाथी घर लाना बेहद शुभ होती है. इससे घर की दरिद्रता दूर होती है. साथ ही परिवार में सुख-समृद्धि् का वास होता है.

बुद्ध पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध की मूर्ति घर लाना शुभ माना जाता है. इससे जीवन में शुभ और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

बुद्ध पूर्णिमा के दिन सोने या चांदी का सिक्का लाना शुभ होता है. इससे मां लक्ष्मी और गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है.

बुद्ध पूर्णिमा पर श्री यंत्र लाना लाभकारी होता है. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है.

बुद्ध पूर्णिमा के दिन कौड़ी लाना बेहद शुभ होता है. इससे कभी भी धन-धान्य में कमी नहीं होती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)