Nawaz Sharif President PML-N: पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की एक बार फिर ताकत बढ़ने वाली है. बता दें कि पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पीएमएल-एन पार्टी ने एक बार फिर पूर्व पीएम प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अपना अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला लिया है. नवाज शरीफ 28 मई को पीएमएल-एन के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे. तब तक के लिए पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में शहबाज शरीफ को नामित किया गया है.
दरअसल, इस हफ्ते की शुरुआत में शहबाज शरीफ ने पार्टी सुप्रीमो और अपने बड़े भाई नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री कार्यालय से अयोग्य ठहराए जाने का हवाला देते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अब समय आ गया है कि नवाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी अध्यक्ष के रूप में अपना उचित स्थान ग्रहण करें. इसके बाद शनिवार को पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) पार्टी ने तय किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाएगा. नवाज शरीफ को 28 मई को उन्हें अध्यक्ष बनाया जाएगा.
बैठक में लिया गया फैसला
आपको बता दें कि यह पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) पार्टी की केंद्रीय कार्य समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया. 28 मई को ‘यौम-ए-तकबीर’ के मौके पर आयोजित की जाएगी. इसमें कहा गया है, ‘नवाज पीएमएल-एन अध्यक्ष पद को फिर से ग्रहण करने के लिए तैयार हैं. द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के लाहौर अध्यक्ष सैफ उल मलूक खोखर ने भी इसकी पुष्टि की है.
पीपीए के साथ मिलकर बनाई सरकार
ज्ञात हो कि साल 2017 में नवाज ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में पद छोड़ दिया था, क्योंकि, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें प्राप्य वेतन की घोषणा नहीं करने के लिए सार्वजनिक पद संभालने के लिए जीवन भर के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था. इसके बाद पनामा पेपर्स मामले में उनके मुकदमे के बाद शीर्ष अदालत ने फरवरी 2018 में पीएमएल-एन सुप्रीमो को पार्टी के अध्यक्ष के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया था. वहीं, हाल ही में पाकिस्तान में हुए आम चुनावों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था. जिसके बाद नवाज शरीफ ने संघीय स्तर पर सरकार बनाने के लिए बिलावल जरदारी भुट्टो के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) और अन्य छोटे दलों के साथ गठबंधन कर अपने भाई शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनाया.