रूसी हमले बाद हजारों लोग घर छोड़ने पर मजबूर, यूक्रेन गर्वनर का दावा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ukraine Russia war: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को 2 साल से भी अधिक समय हो चुका है, लेकिन अब तक इसके थमने का कोइ संकेत नजर नहीं आ रहा है. वहीं, हाल ही में रूसी सेना ने यूक्रेन के उत्तरपूर्वी खार्किव क्षेत्र पर जमीनी हमले किए. इसे लेकर यूक्रेन के गवर्नर ने दावा किया है कि इस जमीनी हमले के बाद से यूक्रेन के उत्तरपूर्वी खार्किव क्षेत्र में करीब 10,000 लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने इस हमले को व्यापक हमले की पहली लहर होने की आंशका जताई है. जबकि गवर्नर ओलेग सिनेगुबोव ने कहा कि हमले के एक सप्ताह बाद, ‘कुल 9,907 लोगों को निकाला गया है.’

रूसी सैनिकों से बच रहे यूक्रेन के लोग

बता दें कि रूसी सेना उत्तर-पूर्वी सीमा पर 5 से 10 किलोमीटर तक सीमा पार कर चुके है. ऐसे में सभी लोग रूसी सैनिको से बचकर भाग रहे है. दरअसल, रूसी सेना ने 9 से 15 मई के बीच 278 वर्ग किलोमीटर (107 वर्ग मील) पर कब्जा कर लिया है, जो 2022 के अंत के बाद से उनकी सबसे बड़ी बढ़त है.

Ukraine Russia war: रूसी राष्ट्रपति ने कहा…

इस हमले को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को चीन की यात्रा के दौरान यह यूक्रेन द्वारा रूसी सीमा क्षेत्रों पर की जा रही गोलाबारी का जवाब था. उन्‍होंने ये भी कहा कि ‘ज़ेलेंस्की ने आक्रमण में रूस की बढ़त को कम करके आंका है.’

इसे भी पढ़े:-Balochistan News: बलूचिस्तान विधानसभा ने प्रांतीय सरकार से खारन जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की मांग

 

Latest News

सीएम योगी ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से गए डोमरी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर...

More Articles Like This