“शीत युद्ध मानसिकता… ” बोले वांग वनपिन- यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान के लिए कुछ व्यावहारिक काम करे अमेरिका

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China News: अमेरिका की शीत युद्ध मानसिकता यूक्रेन संकट के फैलने और तीव्र होने के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है_ अमेरिका को सलाह है कि वह चीन और यूरोप के बीच दरार पैदा करने की कोशिश न करें, बल्कि यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान के लिए कुछ व्यावहारिक काम करे. ये बाते चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 17 मई को कही.

अमेरिका का तर्क सिर्फ काला और…

उन्‍होंने कहा, अमेरिका का तर्क सिर्फ काला और सफेद है, यह शांति की तलाश के बजाय दुश्मनों को खोजने का रवैया है और शीत युद्ध की मानसिकता की निरंतरता है. वास्तव में अमेरिका की शीत युद्ध मानसिकता यूक्रेन संकट के फैलने और तीव्र होने के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है.

यूक्रेन संकट का निर्माता या पक्षधर नहीं है चीन- वनपिन

वनपिन ने आगे कहा, चीन यूक्रेन संकट का निर्माता या पक्षधर नहीं है. चीन हमेशा शांति और वार्ता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है और सक्रिय रूप से एक संतुलित,प्रभावी और टिकाऊ यूरोपीय सुरक्षा ढांचे के निर्माण का समर्थन करता है. चीन के निष्पक्ष व न्यायपूर्ण रुख और रचनात्मक भूमिका को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा व्यापक रूप से मान्यता दी गई है.

यह भी पढ़े:

Latest News

सीएम योगी ने सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री...

More Articles Like This