फ्रेंडशिप मैरिज का तेजी से बढ़ने लगा ट्रेंड, जानिए क्या है ये नई बला
आज के दौर में लोग अपने हिसाब से जिंदगी जीना पसंद कर रहे हैं. यहां तक की शादी भी वो अपनी सहुलियत अनुसार कर रहे.
आजकल डेटिंग से लेकर मैरिज तक के भी नए-नए ट्रैंड्स दुनियाभर में सुनने को मिल रहे हैं.
उन्हीं में से एक है 'फ्रेंडशिप मैरिज'. अब आप सोच रहे होंगे कि ये क्या नई बला है.
दरअसल, फ्रेंडशिप मैरिज का ट्रेंड जापानी युवाओं के बीच काफी देखने को मिल रहा है.
फ्रेंडशिप मैरिज में हस्बेंड-वाइफ का रिश्ता एक आम शादी से बिल्कुल अलग होता है.
फ्रेंडशिप मैरिज में जीवनसाथी कानूनी रूप से मैरिड होते हैं, लेकिन दोनों के बीच किसी प्रकार का फिजिकल या भावनात्मक जुड़ाव नहीं रहता है.
इस शादी में पार्टनर्स खर्चों, सम्मान, मूल्यों, स्थिरता के आधार पर एक-साथ जिंदगी बिताने का फैसला करते हैं.
इतना ही नहीं, पार्टनर बच्चा पैदा करना या न करना भी चुन सकते हैं. आप इसे आसान भाषा में कपल को रूममेट कह सकते हैं.
इसके अलावा दोनों आपसी सहमती से किसी और व्यक्ति के साथ रोमांटिक रिश्ता बनाने के लिए भी स्वतंत्र रहते हैं.
महंगाई, जॉब इनसिक्योरिटी, अलैंगिक और एलजीबीटीक्यू+ वाले लोगों में ये ट्रेंड काफी देखने को मिल रहा है.