Gullak Season 4 Trailer: ‘लेकर जिंदगी की खनक, आ रही है नए किस्सों की गुल्लक’, देखिए’गुल्लक सीजन 4′ का जबरदस्त ट्रेलर

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gullak Season 4 Trailer: ओटीटी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में ‘गुलल्क’ का भी नाम शामिल है. इस सीरीज के 3 सफल सीजन के बाद फैंस इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, सीरीज के मेकर्स ने ‘गुल्लक सीजन 4’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज करके फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. ट्रेलर के साथ-साथ TVF यानी द वायरल फीवर ने इसकी रिलीज डेट भी बता दी है.

सोनी लिव पर रिलीज होगी सीरीज

श्रेयांश पांडे द्वारा निर्देशित सीरीज ‘गुल्लक’ OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम की जाएगी. इस सीरीज के बाकी 3 सीजन भी आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. मकेर्स की तरफ से इसके चौथे सीजन का ट्रेलर रिलीज किया गया है. यहां देखिए ‘गुल्लक सीजन 4’ का ट्रेलर…

दिल को छू लेने वाला है ट्रेलर

द वायरल फीवर (TVF) ने ‘गुल्लक सीजन 4’ का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इसका ट्रेलर अपने दर्शकों को गुदगुदाने और दिल को छू लेने का वादा करता है. TVF ने इस सीरीज में शानदार काम किया है. इस कपंनी को जबरदस्त कंटेंट के लिए अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. सोनी लिव इंडिया ने इसका ट्रेलर रिलीज किया है. इसके साथ ही लिखा है, ‘लेकर जिंदगी की खनक, आ रही है नए किस्सों की गुल्लक. ‘गुल्लक सीजन 4′ 7 जून से सोनी लिव पर स्ट्रीम करेगी.’

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: भारतीय नागरिकता लेने के बाद अक्षय कुमार किया मतदान, बोले- ‘मैं चाहता हूं कि भारत…’

फैमिली एंटरटेनिंग वेब सीरीज है गुल्लक

बता दें कि गुल्लक ऐसी सीरीज है, जिसमें आज के दौर की कहानी दिखाई गई है. ये एक मिडिल क्लास परिवार के किस्सों पर बेस्ड है. सीरीज में गीतांजलि कुलकर्णी, जमील खान, हर्ष मायर और वैभव राज गुप्ता जैसे शानदार कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. एक बार फिर मिश्रा परिवार अपने दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए आ रहा है.

Latest News

देव दीपावली पर गाय के गोबर से बने दीपों से भी रोशन होंगे काशी के घाट और कुंड

Varanasi: काशी में 15 नवंबर को देव दीपावली होगी। देव दीपावली पर काशी के घाट दीपों की रोशनी से...

More Articles Like This