Who is Gopi Thotakura: भारतीय मूल के साइंटिस्ट गोपी थोटाकुरा ने एक इतिहास रच दिया है और अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. दरअसल, गोपी थोटाकुरा ने रविवार को ब्लू ओरिजिन के प्राइवेट अंतरिक्षयान से उड़ान भरी. इसी के साथ वह अंतरिक्ष में पहुंचने वाले पहले इंडियन स्पेस टूरिस्ट बने इसी के साथ वह दूसरे भारतीय बन गए हैं. जानकारी दें कि ब्लू ओरिजिन ने रविवार को अपनी 7वीं ह्यूमन स्पेस फ्लाइट और न्यू शेपर्ड प्रोग्राम के लिए 25वीं उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की
अपने नाम दर्ज किया रिकॉर्ड
आपको बता दें कि जो यात्री अंतरिक्ष की यात्रा पर गए थे, उनमें गोपी थोटाकुरा और एड ड्विट के अलावा सिल्वेन चिरोन, केनेथ एल हेस तथा लेखाकार कैरोल स्कॉलर शामिल हैं. आपको जानना चाहिए कि अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की एक अन्य कंपनी ब्लू ऑरिजिन की फ्लाइट ने करीब 2 साल के अंतराल के बाद अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी. इससे पहले सितंबर 2022 में एनएस-22 मिशन असफल हो गया था. इसके बाद तकनीकी सुधार करने के लिए इस उड़ान को रोकना पड़ा था.
जानिए कौन हैं गोपी थोटाकुरा
गोपी थोटाकुरा स्पेस में टूरिस्ट जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. 1984 में भारतीय सेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद स्पेस में जाने वाले दूसरे भारतीय भी बन चुके हैं. गोपी थोटाकुरा पेशे से एक व्यापारी हैं और एक पायलट भी हैं. इसी के साथ वह प्रिजर्व लाइफ कॉर्प नाम की कंपनी के को-फाउंडर हैं. उनकी कंपनी अमेरिका के जॉर्जिया की यह कंपनी वेलनेस और व्यवहारिक स्वास्थ्य के लिए काम करती है. वह अंतरराष्ट्रीय मेडिकल जेट पायलट के तौर पर भी काम कर चुके हैं.
अगर गोपी थोटाकुरा के पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने बेंगलुरु स्थित निजी स्कूल सरला बिड़ला अकादमी में पढ़ाई की है. स्कूली पढ़ाई को पूरा करने के बाद गोपी ने फ्लोरिडा के डेटोना बीच में एम्ब्री-रिडल एरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी से वैमानिकी विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने दुबई में एमिरेट्स एविएशन यूनिवर्सिटी में एविएशन मैनेजमेंट की पढ़ाई की. वह बुश, एरोबेटिक और सीप्लेन, ग्लाइडर और हॉट एयर बैलून उड़ाने का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: Tajikistan News: ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से की मुलाकात