Rajasthan Board 12th Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने कक्षा 12वीं के फाइनल एग्जाम के लिए रिजल्ट घोषित कर दिया है. आरबीएसई की तरफ से प्रेस कान्फ्रेंस में बताया गया कि इस बार आरबीएसई 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 96.88 फीसदी, राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट 97.73 फीसदी और कॉमर्स का रिजल्ट 98.95 फीसदी रहा. हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है आइए जानते हैं कैसे चेक करें परिणाम…?
दरअसल, आरबीएसई ने आज दोपहर 12:15 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित किया है. बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने इस बार तीनों स्ट्रीमों के रिजल्ट एक साथ जारी किए हैं. उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर इसे देख सकते हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट?
बता दें कि छात्रों को परिणाम डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा.
- सबसे पहले आरबीएसई की आधिकारिक साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लग जाएगा.
- अब रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
लड़कियों ने मारी बाजी, देखिए परिणाम
- विज्ञान संकाय का कुल परिणाम रहा 97.73 प्रतिशत
छात्रों का परिणाम रहा 97.08 प्रतिशत
छात्राओं का परिणाम 98.90 रहा प्रतिशत - वाणिज्य संकाय का कुल परिणाम रहा 98.95 प्रतिशत
छात्रों का परिणाम रहा 98.66 प्रतिशत
छात्राओं का परिणाम रहा 99.51 प्रतिशत - कला संकाय कुल परिणाम रहा 96.88 प्रतिशत
छात्रों का परिणाम रहा 95.80 प्रतिशत
छात्राओं का परिणाम रहा 97.86 प्रतिशत