मंडीः लाहौल स्पीति विधानसभा के काजा में मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के काफिले पर पथराव हुआ है. इस घटना में एक भाजपा कार्यकर्ता घायल हुआ है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाते हुए कंगना गो बैक के नारे लगाए.
बताया गया है कि जयराम ठाकुर और कंगना लाहौल स्पीति विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रवि ठाकुर के साथ सोमवार की सुबह प्रचार के लिए काजा पहुंचे थे. जैसे ही दोनों हेलीकाप्टर में पहुंचे, वहां युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरु कर दी. कंगना गो बैक के नारे लगाए.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो पथराव कर दिया. इससे वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. कंगना रनौत पहली बार काजा प्रचार करने पहुंची थी. अपने करीब 55 दिन के प्रचार अभियान में वह लाहौल स्पीति नहीं गई हैं.
मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत का लाहुल स्पीति के काजा में विरोध। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पथराव। काले झंडे दिखाए। pic.twitter.com/lidt2WPXta
— Hans Raj (@Hansraj047) May 20, 2024
कंगना ने कुछ वर्ष पहले तिब्बती धर्म गुरु दलाईलामा का एक मीम एक्स पर शेयर किया था. इसको लेकर विवाद भी हुआ था. बाद में कंगना ने माफी मांग ली थी. पिछले माह ही कंगना मैक्लोडगंज जाकर दलाईलामा से मिली थी और मीम पर अपनी स्थिति स्पष्ट की थी.
चुनाव आयोग से भाजपा ने की शिकायत
लाहौल स्पीति की 70 प्रतिशत आबादी बौद्ध धर्म को मानने वाली है. लाहौल स्पीति में आने पर विरोध के लिए पहले ही चेताया था. भाजपा ने अपना कार्यक्रम हेलीपैड से करीब 100 मीटर की दूरी पर रखा था. युवा कांग्रेस ने भी प्रशासन से धरना-प्रदर्शन करने की अनुमति ली थी.
भाजपा ने पथराव और नारेबाजी की शिकायत चुनाव आयोग से की है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सोची समझी साजिश बताया है. उन्होंने भाजपा के कार्यक्रम के साथ ही कांग्रेस को धरना-प्रदर्शन की अनुमति दिए जाने पर भी सवाल उठाया है.