EgyptAir: भारत और मिस्त्र के बीच न सिर्फ राजनयिक, बल्कि बड़ा व्यापारिक सहयोग भी है. बीते कुछ सालों में दोनों देशों के बीच व्यापार काफी बढ़ा है. वहीं अब भारत और मिस्त्र के बीच सफर करना पहले के तुलना में और भी आसान होने वाला है. इजिप्टएयर मिस्र और भारत के बीच बढ़ते आवागमन से प्रोत्साहित होकर दिल्ली और काहिरा को जोड़ने वाली डेली फ्लाइट को संचालित करने की प्लान कर रही है. एयरलाइन की इस पहल से दोनों देशों के नागरिको को आवागमन में आसानी होगी.
इसके पीछे का मकसद
बीते रविवार को एयरलाइन के कंट्री मैनेजर अम्र अली ने बताया कि हमें उम्मीद है कि हम दिल्ली से काहिरा के लिए डेली फ्लाइट्स जल्द संचालित करेंगे. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच हवाई यातायात में सुधार हुआ है, साथ ही दूसरे स्थानों के लिए भी ट्रैफिक देखा जा रहा है. इजिप्टएयर ने पिछले साल अगस्त में दिल्ली-काहिरा के लिए उड़ानें संचालित की थीं.
इस रूट पर सेवाएं A320 नियो विमान से ऑपरेट होती हैं. मुंबई और काहिरा को जोड़ने वाली उड़ानों के लिए बोइंग 737-8 विमान का इस्तेमाल किया जाता है. अम्र अली ने बताया कि इन प्रयासों का मकसद मिस्र को एक पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देना और देश में अधिक लोगों को आने के लिए आकर्षित करना है.
मिस्र की राष्ट्रीय एयरलाइन कंपनी
बता दें कि इजिप्टएयर मिस्र की राष्ट्रीय एयरलाइन कंपनी है. इसकी स्थापना 1932 में की गई थी. यह दुनियाभर में स्थापित सातवीं एयरलाइन थी. करीब 85 साल पुरानी इजिप्टएयर लगभग 25,000 कर्मचारियों के साथ मध्य पूर्व की सबसे बड़ी एयरलाइनों में से एक है. एयरलाइन ने चार दशक से भी ज्यादा समय पहले भारत में परिचानल शुरू किया था और इस समय उसकी काहिरा के लिए नौ साप्ताहिक फ्लाइट्स हैं. इनमें से पांच फ्लाइट्स मुंबई से और बाकी चार फ्लाइट्स दिल्ली से हैं.
ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: “सब उड़नखटोला हैं”, चंडीगढ़ में गरजे CM योगी- “अगर दंगे हुए तो उल्टा टांग दूंगा, अब तो यूपी में सड़कों…