Lok Sabha Election: पांचवे चरण की वोटिंग संपन्न, 675 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 5th Phase Poll: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज मतदान हुए. देश के 8 राज्यों/केंद्रशासित राज्यों की 49 लोकसभा सीटों के लिए आज वोट पड़े. लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. पांचवें चरण में कुल 675 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनकी किस्मत आज ईवीएम में कैद हो गई.

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर, महाराष्ट्र की 13 सीटों पर, बिहार की 5, झारखंड की 3, ओडिशा की 5, पश्चिम बंगाल की 7 और लद्दाख एवं जम्मू कश्मीर की 1-1 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए. वहीं, लोगों ने आज जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शाम 05 बजे तक के मतदान प्रतिशत के आंकड़े सामने आ गए हैं. पूरा मतदान प्रतिशत कुछ देर में आएगा…

जानिए शाम 05 बजे तक कितने फीसदी हुआ मतदान

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शाम 05 बजे तक 49 सीटों पर 56.68 फीसदी वोटिंग हुई है. आइए आपको राज्यवार आंकड़े बताते हैं…

  • बिहार- 52.35%
  • जम्मू एवं कश्मीर- 54.21 %
  • झारखंड- 61.90%
  • लद्दाख- 67.15%
  • महाराष्ट्र- 48.66%
  • ओडिशा- 60.55%
  • उत्तर प्रदेश- 55.80%
  • पश्चिम बंगाल- 73.00%

दोपहर तीन बजे तक कितने फीसदी हुआ मतदान?

  • बिहार – 45.33 फीसदी
  • जम्मू – कश्मीर – 44.90 फीसदी
  • झारखंड –  53.90 फीसदी
  • लद्दाख – 61.26 फीसदी
  • महाराष्ट्र – 38.77 फीसदी
  • उड़ीसा – 48.95 फीसदी
  • उत्तर प्रदेश –  47.55 फीसदी
  • पश्चिम बंगाल – 62.72 फीसदी

दोपहर 1 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान

  • बिहार – 34.62 फीसदी
  • जम्मू – कश्मीर – 34.79 फीसदी
  • झारखंड –  41.89 फीसदी
  • लद्दाख – 52.02 फीसदी
  • महाराष्ट्र – 27.78 फीसदी
  • उड़ीसा – 35.31 फीसदी
  • उत्तर प्रदेश –  39.55 फीसदी
  • पश्चिम बंगाल – 48.41 फीसदी

11 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान

  • बिहार – 21.11 फीसदी
  • जम्मू – कश्मीर – 21.37 फीसदी
  • झारखंड –  26.18 फीसदी
  • लद्दाख – 27.87 फीसदी
  • महाराष्ट्र – 15.93 फीसदी
  • उड़ीसा – 21.07 फीसदी
  • उत्तर प्रदेश –  27.76 फीसदी
  • वेस्ट बंगाल – 32.70 फीसदी

सुबह 9 बजे तक किस राज्य में कितना प्रतिशत हुआ मतदान?

  • बिहार 8.86%
  • जम्मू और कश्मीर 7.63%
  • झारखंड 11.68%
  • लद्दाख 10.51%
  • महाराष्ट्र 6.33%
  • ओडिशा 6.87%
  • पश्चिम बंगाल 15.35%

इन सीटों पर आज हुआ मतदान

बिहारः
मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण, हाजीपुर

जम्मू कशमीर:
बारामुला

झारखंड:
चतरा, हजारीबाग, कोडरमा

लद्दाख:
लद्दाख

महाराष्ट्र:
दिंडोरी, भिवंडी, धुले, मुंबई उत्तर, मुंंबई उत्तर-मध्य, पालघर, मुंंबई उत्तर-पूर्व, नासिक, कल्याण, ठाणे, मुंंबई उत्तर-पश्चिम, मुंंबई दक्षिण-मध्य, मुंंबई दक्षिण

ओडिशा:
बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगिर, कंधमाल, अस्का

उत्तर प्रदेश
माेहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गाेंडा

पश्चिम बंगाल:
बैरकपुर, हावड़ा, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग, बनगांव, उलुबेरिया

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This