Bihar News: गोली कांड के बाद हालात तनावपूर्ण, शव लेकर सड़क पर उतरे लोग

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

छपराः चुनावी रंजिश को लेकर छपरा में हुए गोलीकांड के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा हंगामा शुरु कर दिया गया है. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भिखारी चौक के समीप चुनावी रंजिश में मंगलवार की सुबह हुई गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत और तीन के घायल होने की घटना के बाद मौके पर मौजूद मृतक के स्वजन एवं अन्य सहयोगियों ने बवाल किया.

मृतक के समर्थकों ने अस्पताल में किया हंगामा
बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा घटना के मुख्य आरोपित रमाकांत सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के समर्थकों ने अस्पताल में हंगामा करने और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद शव लेकर भिखारी चौक के लिए कूच किया. रास्ते में पुलिस ने कई बार उन लोगों को शव लेकर जाने से रोका.

धक्का-मुक्की के बीच शव लेकर आगे बढ़ गए समर्थक
नगर थाना के गेट पर मौजूद छपरा सदर के एसडीपीओ एएसपी राज किशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने शव लेकर जा रहे लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे लोग धक्का-मुक्की करते हुए आगे बढ़ गए. फिर नगर थाना चौक नगर निगम चौक पर रोकने का प्रयास किया गया.

शव के साथ आक्रोशित लोगों का काफिला आगे कटहरी बाग हनुमान मंदिर होकर रावल टोला के रास्ते भिखारी चौक की ओर बढ़ते चला गया. घटना को लेकर शहर में हालात तनावपूर्ण हो गया है. इसके मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से मुश्तैद है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन ने 2 दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्णय लिया है. हालांकि, इस बारे में अभी समाचार प्रेषण आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. विद्यालय के संचालक वाले अभिभावकों को मोबाइल पर मैसेज पर अपने बच्चों को घर ले जाने का संदेश दिया है.

Latest News

चिली के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, ट्रंप नीति केा लेकर कही ये बात

Gabriel Boric Font: इन दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत दौरे पर है. इसी बीच बुधवार को उन्‍होंने भारतीय विश्व मामलों...

More Articles Like This