Blue Origin: भारतीय मूल के पायलट गोपीचंद ने रचा इतिहास, स्पेसशिप पर लहराया तिरंगा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Blue Origin: भारतीय मूल के पायलट गोपीचंद थोटाकुरा सहित छह लोगों ने रविवार को अंतरिक्ष की सैर की. ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड रॉकेट और कैप्सूल (एनएस-25) ने सभी अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अमेरिका के पश्चिमी टेक्सास से स्थानीय समय के अनुसार रविवार सुबह 9.36 बजे उड़ान भरी. जिसमें गोपीचंद थोटाकुरा भी शामिल थे.

 

इसी के साथ भारतीय मूल के उद्यमी और पायलट गोपीचंद थोटाकुरा ने ब्लू ओरिजिन के एनएस -25 मिशन के हिस्से के रूप में अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय पर्यटक बनकर इतिहास रच दिया. ब्लू ओरिजिन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में थोटाकुरा अंतरिक्ष में एक छोटा भारतीय झंडा दिखाते हुए नजर आ रहे है.

अमेरिकी उड़ान में नहीं जा सके ड्विट

छह लोगों की इस टीम में अमेरिका के पहले अश्वेत अंतरिक्ष यात्री के रूप में 90 वर्षीय एड ड्विट भी शामिल थे. बता दें कि उन्होंने 60 साल बाद अंतरिक्ष की उड़ान भरी. अमेरिकी वायुसेना में कैप्टन रहे एड ड्विट का अंतरिक्ष यात्री के रूप में 1961 में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने चुनाव किया था, लेकिन किसी कारण से वह 1963 में अमेरिकी उड़ान में नहीं जा सके थे.

ये लोग भी शामिल

बता दें कि अंतरिक्ष यात्रियों में गोपी थोटाकुरा और एड ड्विट के अलावा उद्यमी मेसन एंजेल, फ्रांसीसी शराब कंपनी मोंट-ब्लैंक के संस्थापक सिल्वेन चिरोन, उद्यमी केनेथ एल हेस, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और सेवानिवृत्त लेखाकार कैरोल स्कॉलर शामिल थे.

कौन हैं गोपीचंद थोटाकुरा

आंध्र प्रदेश में जन्मे गोपीचंद थोटाकुरा ने 1984 में भारतीय सेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. इसके साथ ही वह पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक बन भी इतिहास रच दिया है. बता दें कि गोपी एक पायलट और एविएटर हैं. गोपी अंतरराष्ट्रीय मेडिकल जेट पायलट के रूप में काम कर चुके हैं. आंध्र प्रदेश में जन्मे थोटाकुरा एम्ब्री-रिडल एरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं.

इसे भी पढ़े:-  Israel Hamas War: इजराइल हमास के बीच जंग जारी, सेना ने किया आतंकी ठिकाने पर घातक हमला; मचा दी तबाही

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This