Pak News: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के एक शीर्ष पर्वतारोही सिरबाज़ खान ने एक और उपलद्धि हासिल की है, बता दें कि उन्होंने बिना अतिरिक्त ऑक्सीजन के ही दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की. सिरबाज़ स्थानीय समयानुसार दोपहर 12ः30 बजे दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत की चोटी पर पहुंचे और बिना ऑक्सीजन वापस नीचे आने वाले दूसरे पाकिस्तानी बन गए. इससे पहले, खान ने ऑक्सीजन की मदद से चढ़ाई की थी.
अब तक इन चोटियों को कर चुके हैं फतह
इससे पहले, सिरबाज खान बिना ऑक्सीजन के 8,000 मीटर से अधिक की 11 चोटियों को फतेह कर चुके हैं. वहीं, अन्नपूर्णा और कंचनजंगा पर चढ़ाई के दौरान उन्होंने ऑक्सिजन का इस्तेमाल किया था. सिरबाज खान 2024 की शुरुआत में शिशापंगमा चोटी पर भी चढ़ने वाले थे. लेकिन, चीनी सरकार ने पर्वतारोहण के लिए इनकार कर दिया. सिरबाज खान दुनिया की 14 सबसे ऊंची चोटियों में से 10 पर चढ़ने वाले पहले पाकिस्तानी बन गए हैं.
24 साल की उम्र में सिरबाज बने पर्वतारोही
उत्तरी गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र की हुंजा घाटी के रहने वाले 32 वर्षीय सिरबाज खान ने साल 2016 में पर्वतारोही के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी. इस दौरान उनकी आयु 24 साल थी. 3 साल बाद वो माउंट ल्होत्से पर चढ़ने वाले पहले पाकिस्तानी बन गए. सिरबाज को उम्मीद है कि वे दुनिया के उन सभी 14 पहाड़ों को फतह कर लेंगे, जिनकी ऊंचाई 8 हजार मीटर से अधिक थी.
यह भी पढ़े: