वाशिंगटनः तेज रफ्तार की वजह से देश-दुनिया में आएदिन सड़क हादसे हो रहे है. इन हादसों में जहां किसी की जान चली जा रही है, वहीं, लोग घायल हो रहे हैं. इसी कड़ी में अमेरिका के जॉर्जिया राज्य से हादसे की खबर आ रही है. यहां तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में तीन भारतीय छात्रों के जीवन की रफ्तार थम गई.
अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार
बताया गया है कि अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में तीन भारतीय-अमेरिकी छात्रों की र्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान श्रीया अवसरला, अन्वी शर्मा और आर्यन जोशी के रूप में हुई है. तीनों की उम्र 18-19 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह हादसा सोमवार को मैक्सवेल रोड के उत्तर में स्थित वेस्टसाइड पार्कवे पर गाड़ी चलाते समय हुआ.
कौन थे श्रीया अवसरला, आर्यन जोशी और अन्वी शर्मा?
मालूम हो कि आर्यन जोशी ने हाल ही में अल्फारेटा हाई स्कूल में अपना सीनियर ईयर पूरा किया है, जबकि श्रीया अवसरला और अन्वी शर्मा जॉर्जिया यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर के छात्र थे. घायल छात्रों में जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले और होंडा एकॉर्ड के ड्राइवर रितवाक सोमपल्ली और अल्फारेटा हाई स्कूल के सीनियर छात्र मोहम्मद लियाकाथ शामिल हैं. इनका इलाज नॉर्थ फुल्टन अस्पताल में चल रहा है.