Ibrahim Raisi Tribute: भारत और ईरान के बीच संबंध कितना मजबूत है इस बात का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत में एक दिनों का राजकीय शोक रहा. वहीं, पीएम मोदी ने भी इस पर दुख प्रकट किया. इसके बाद अपने उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को रईसी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए आधिकारिक रूप से तेहरान भेजा.
दरअसल, ईरान के साथ भारत के संबंध हमेशा से इतने अच्छे नहीं रहे हैं. दोनों देशों के बीच के संबंध कई बार पश्चिम के दवाब के कारण भी खराब होते रहे हैं. लेकिन इस बार भारत ने ईरान के साथ दोस्ती की शानदार मिसाल पेश की है. बता दें कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद भारत में भी राजकीय शोक घोषित किया गया. वहीं, अपने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बुधवार को तेहरान भी भेजा गया.
दुनिया के कई नेता हुए शामिल
ईरान की राजधानी तेहराज पहुंचे भारत के उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ ने बुधवार को हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन के दुखद निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की और गहरा शोक व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने के ईरान के कार्यवाहक राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर से मुलाकात की. इस दौरान ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई की अध्यक्षता में बुधवार को देश के दिवंगत राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और हादसे में मारे गए लोगों के लिए जनाजे की नमाज पढ़ी गई. अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में देश विदेश के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया.
उपराष्ट्रपति कार्यालय ने धनखड़ की ईरानी नेता को श्रद्धांजलि देने की तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ के आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किया, ‘‘उपराष्ट्रपति धनखड़ ने आज तेहरान में दिवंगत राष्ट्रपति रईसी, दिवंगत विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन और अन्य ईरानी अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
विदेश मंत्रालय ने भी साझा की पोस्ट
“विदेश मंत्रालय ने भी ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में बताया, ‘‘उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज तेहरान में ईरान के कार्यवाहक राष्ट्रपति डॉ.मोहम्मद मोखबर से मुलाकात की. उपराष्ट्रपति ने दिवंगत राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री एच.अमीर अब्दुल्लाहियन के दुखद निधन पर संवेदना व्यक्त की.’’ भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे धनखड़ के तेहरान पहुंचने पर ईरान के अधिकारियों ने अगवानी की. वहीं, विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास जाकर भारत की ओर से इस क्षति पर शोक व्यक्त किया था.
VP Jagdeep Dhankhar @VPIndia met Acting President of Iran, Dr. Mohammad Mokhber in Tehran today.
VP conveyed condolences on the tragic demise of President Seyyed Ebrahim Raisi and Foreign Minister H. Amir-Abdollahian. pic.twitter.com/WurZnX1BqM
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) May 22, 2024