China Explosion: हार्बिन शहर के एक पांच मंजिला अपार्टमेंट में विस्फोट, कई लोगों के घायल होने की आशंका

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China Explosion: चीन के हार्बिन शहर के एक इमारत में विस्फोट होने की खबर सामने आई है. फिलहाल हताहतों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. दरअसल, गुरुवार को चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत की राजधानी हार्बिन के बीचों-बीच एक पांच मंजिला अपार्टमेंट में यह विस्फोट हुआ है. हालांकि चीनी मीडिया के अनुसार इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. लेकिन धमाके की गंभीरता को देखते हुए अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस विस्‍फोट में कई लोग घायल हो सकते है.

लोगों में दहशत

चीनी मीडिया के अनुसार, यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे (2300 जीएमटी) के बाद हार्बिन शहर के जियांगशुन और गोंगबिन सड़कों के जंक्शन पर स्थित एक इमारत के चौथे मंजिल के एक फ्लैट में हुआ. विस्‍फोट होने के बाद आसपास रह रहे लोग चौंक गए. हालांकि यह धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

आसपास की इमारतों पर भी पड़ा असर

कहा जा रहा है कि यह विस्फोट गैस लीक होने की वजह से हुआ है. इस विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इससे पूरी इमारत हिल गई. साथ ही आसपास की इमारतों पर भी इसका प्रभाव पड़ा है. चीनी रिपोर्ट के अनुसार, विस्‍फोट के तुरंत बाद ही घटना स्‍थल पर एम्बुलेंस सेवाओं, सार्वजनिक सुरक्षा कर्मियों और अग्निशामकों सहित आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तुरंत बचाव अभियान चलाया गया. फिलहाल, घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस भी मौजूद है. लोगों को अपार्टमेंट से बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े:- UK Elections 2024: ब्रिटेन में आम चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग

 

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This