Bageshwar Dham, Pandit Dhirendra Krishna Shastri Visit Dubai: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर यानी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा विश्व विख्यात है. बागेश्वर धाम के फैन देश ही नहीं बल्कि, विदेशों में भी बड़ी संख्या में हैं. इन दिनों इंटरनेशनल कथावचक धीरेंद्र शास्त्री दुबई पहुंचे हैं. जहां भक्तों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दुबई की जमकर तारीफ की. उन्होंने दुबई को दुनिया का सबसे सुरक्षित देश बताया.
विश्व में सबसे ज्यादा सुरक्षित कंट्री है दुबई
पंडित धीरेंद्र शास्त्री दुबई पहुंचे. यहां उन्होंने जाकर दुबई की तारीफ करते हुए कहा, ‘हम दुबई पहुंच आ गए हैं, यह बहुत अद्भूत जगह है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता अद्भुत है. यहां के लोग भी बहुत विनम्र हैं, और बहुत सुरक्षित जगह है. पूरे विश्व में सबसे ज्यादा सुरक्षित कंट्री है दुबई.” उन्होंने कहा कि आपको अफवाहों से बचना चाहिए. हम धन कमाने नहीं धर्म का प्रचार करने के लिए दुबई आए हैं.
दुबई के उत्थान के लिए हनुमान जी से करेंगे प्रार्थना
दुबई पहुंचकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यहां की सबसे अद्भुत बात ये है कि सभी कल्चर, सभी मजहब की स्वाभाविक रूप से सम्मान है. यह बड़ी बात है. वो भी दिल खोलकर. हनुमान जी से प्रार्थना करेंगे कि इस राष्ट्र का उत्थान हो, इस राष्ट्र का विश्व में नाम रहे और इस राष्ट्र में शांति बनी. यहां रहने वाले सभी लोग निरोगी और सुरक्षित रहे. यहां आकर बहुत अच्छा लगा, आगे जो अनुभव होगा बताएंगे, उन्होंने कहा कि सचमुच दुबई आकर बहुत खुशी हुई, उन्होंने दुबई से आह्वान किया, आओ कुछ दिन गुजारो दुबई में.”
इस वजह से चर्चा में रहते हैं धीरेंद्र शास्त्री
ज्ञात हो कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा से ही सुर्खियों में बने रहते हैं. उनके कथा और दरबार में असंख्य भीड़ होती है. बड़ी संख्या में उनकी फैन फॉलोइंग भी है. वे अक्सर हिंदुत्व के मुद्दे और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. वहीं, अब उन्होंने दुबई की जमकर तारीफ की और इसे दुनिया का सबसे सुरक्षा देश बताया है. इनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram