World News: सिडनी से भीषण हादसे की खबर आ रही है. यहां पपुआ न्यू गिनी के एक सुदूर गांव में भूस्खलन की जद में आने से कम से कम 100 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार, यहां एंगा प्रांत में काओकालम गांव के पास स्थानीय समयानुसार सुबह करीब तीन बजे आए भूस्खलन से कई घर तबाह हो गए. राहत-बचाव कर्मी यहां मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम कर रहे हैं. कई शवों को निकाला भी जा चुका है. राहत-बचाव कार्य जाारी है.
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
वहीं, वहां रह रहे निवासियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या 100 से ज्यादा हो सकती है. हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक इस आंकड़े की पुष्टि नहीं की है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि स्थानीय लोग वहां दबे हुए शवों को बाहर निकाल रहे हैं.