Kathmandu: नेपाली मूल की एक महिला पर्वतारोही ने इतिहास रच दिया है. दरअसल महिला पर्वतारोही फुंजो लामा ने 15 घंटे से भी कम समय में माउंट एवरेस्ट को फतह किया है. इसके साथ ही वह ऐसा करने वाली पहली महिला पर्वतरोही बन गई हैं. पर्यटन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, गोरखा की फुंजो लामा 23 मई, गुरुवार सुबह 6 बजकर 23 मिनट पर 8,848 मीटर ऊंची चोटी पर चढ़ गईं. इसके साथ ही महिला पर्वतरोहियों में सबसे तेज एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
हांगकांग की पर्वतारोही का तोड़ा रिकॉर्ड
पर्यटन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, फुंजो लामा ने बुधवार को 3 बजकर 52 मिनट पर बेस कैंप से चढ़ना शुरू किया और गुरुवार सुबह 6 बजकर 23 मिनट पर सबसे ऊंची चोटी पर पहुंच गईं. वह बेस कैंप से 14 घंटे 31 मिनट में माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचीं. इसके साथ ही उन्होंने हांगकांग की एडा त्सांग यिन-हंग का बनाया रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. बता दें कि एडा त्सांग यिन हंग ने 2021 में 25 घंटे और 50 मिनट में एवरेस्ट को फतह किया था.
पर्वतारोहियों का कमाल
बता दें कि एवरेस्ट मैन के नाम से मशहूर नेपाल के दिग्गज पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने इससे पहले बुधवार को 30वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करके अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था. रीता शेरपा ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर सबसे अधिक बार चढ़ने का इतिहास रचा था. वहीं कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के एक शीर्ष पर्वतारोही सिरबाज़ खान ने भी बिना अतिरिक्त ऑक्सीजन के माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर इतिहास रच दिया.
ये भी पढ़ें :- बांग्लादेशी सांसद की ‘मर्डर मिस्ट्री’ में बड़ा खुलासा, आरोपी का रोंगटे खड़े करने वाला कबूलनामा