Job Scam in Cambodia: कंबोडिया में भारतीय दूतावास द्वारा धोखेबाज नियोक्ताओं से बचाए गए 60 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था स्वदेश लौट आया है. धोखाधड़ी वाले रोजगार (Job Scam) के 60 पीड़ितों को घर लौटने में कंबोडियाई अधिकारियों ने भी मदद की. इसके साथ ही कानूनी कागजी कार्रवाई में भी उनहोंने मदद की है.
भारतीय दूतावास ने जारी किया परामर्श
आपको बता दें कि इन भारतीय नागरिकों को अधिकारियों ने 20 मई को जिनबेई-4 नामक स्थान से बचाया था. यह बचाव ऑपरेशन सिहानोकविले में स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर चलाया गया था. दरअसल, हाल ही में भारतीय दूतावास ने नौकरी की खातिर कंबोडिया जाने वाले लोगों के लिए एक परामर्श भी जारी किया है. इसमें भारतीय नागरिकों को सिर्फ विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमोदित अधिकृत एजेंटों के माध्यम से रोजगार सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.
घर लौटा 60 भारतीयों का पहला जत्था
वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में भारतीय दूतावास ने कहा-हम विदेश में भारतीयों की मदद करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं. कंबोडियाई अधिकारियों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद। वहीं, भारतीय दूतावास ने एक अन्य पोस्ट में बताया कि इन लोगों को घर वापसी में सुविधा की खातिर यात्रा दस्तावेज और अन्य व्यवस्था के लिए सिहानोकविले से नोम पेन्ह स्थानांतरित किया गया था.
इसे भी पढ़े:- यूक्रेन के लिए अमेरिका ने खोला मदद का पिटारा, 275 मिलियन डॉलर का देगा मिलिट्री एड पैकेज