Summit: काफी लंबे समय बाद चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के नेता एक मंच पर इक्ट्टा होने जा रहे है. दरअसल दक्षिण कोरिया एक शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, जिसका आयोजन राजधानी सियोल में किया जाना है. ये तीनों देश साल 2019 के बाद अपनी पहली त्रिपक्षीय वार्ता के लिए अगले सप्ताह सियोल में बैठक करेंगे. इस बात की जानकारी दक्षिण कोरिया की मीडिया ने है.
चीन से परेशान दक्षिण कोरिया और जापान
गुरूवार को मीडिया ने बताया कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल, चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग और जापान के पीएम फुमियो किशिदा के बीच त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन 27 मई को सियोल में होने वाला है. इसे लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
यह बैठक ऐसे में समय में होने जा रही है, जब चीन लगातार दक्षिणी चीन सागर में अपनी सक्रियता बढ़ा रहा है, जिससे दक्षिण कोरिया और जापान दोनों ही परेशान है. इसके अलावा, उधर चीन का दोस्त उत्तर कोरिया भी मिसाइल परीक्षणों से दक्षिण कोरिया को लगातार तनाव दे रहा है. ऐसे में इस बैठक का आयोजन बेहद ही अहम माना जा रहा है.
Summit: 2008 में हुई थी पहली बैठक
आपको बता दें कि इन तीनों देशों के बीच पहली बैठक आज से लगभग 16 साल पहले हुई थी. हालांकि इसके बाद से हर तीन साल के बाद अपने नेताओं के बीच ऐसी ही बैठक करनी थी लेकिन अंतर्राष्ट्रीय देशों के बीच चल रहे विवाद के कारण शिखर सम्मेलन को निलंबित कर दिया गया था. इसका मुख्य कारण जापान की युद्ध को लेकर आक्रामकता के अलावा चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच रणनीतिक और ऐतिहासिक विवाद जैसे मुद्दे भी रहें हैं.
यह भी पढ़ें:-UK News: यूपी की ई-रिक्शा चालक आरती को मिला ब्रिटेन का शाही पुरस्कार