जिंदगी की लंबाई नहीं, बल्कि गहराई मायने रखती है, पढ़ें सुविचार

जिन अंधेरों ने मुझे डराने की कोशिश की, उन अंधेरों का अंत मैंने खुद को जलाकर की है. यहां पढ़िए आज के सुविचार...

हवाओं ने मुझे हताश करने की बहुत कोशिश की, मैं वो परिंदा बना जिसने ऊँची उड़ान भरना सही समझा.

समस्याओं के समाधान खोजने वाला व्यक्ति ही सफलताओं की सत्ता प्राप्त करता है.

मेरी मर्यादा पर सवाल उठाने वाले साएं, आज सफलताओं के प्रकाश में कहीं गुम गए हैं.

जितना हो सका मैंने खुद के सुखों को त्यागा है, सफलता के आँगन में आज मेरा हर आँसू ख़ुशी से नाचा है.

जीवन में अपने लक्ष्य के लिए दृढ़ संकल्पित होना आवश्यक होता है, इसी से मानव सफलता पाता है.

एक बार की हार के मिलने पर आपको रुकना या थकना नहीं चाहिए, क्योंकि रात के बाद ही नया सवेरा आता है.

खुद पर विश्वास अगर है आपका, तो यकीन मानिए आप हर चुनौती को पार करके सफल हो सकते हैं.

खुली आँखों से देखे सपनों को पूरा करने के लिए खुद को मेहनत की भट्टी में झोकना पड़ता है.