ये AI ऐप्स फोटों एडिट करने के साथ ही स्टूडेंट्स की पढाई की टेंशन भी करे दूर, इस्तेमाल करना है बिल्कुल मुफ्त

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Free AI Apps: आज के इस बढ़ती टेक्‍नोलॉजी की दुनिया में सभी कामों को करना बेहद ही आसान हो गया है, चाहे वो कोई ऑफिशियल वर्क हो या फिर घर के किचन से जुड़े समानों की खरीदारी. ऐसे में ही अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भी हमारी जरूरत बन गई है. ChatGPT और Google Gemini जैसे जेनरेटिव एआई टूल्स के आने के बाद से हमारे बहुत से काम आसान हो गए है.

हालांकि, इन दोनों एआई प्लेटफॉर्म के कई फीचर्स को यूज करने के लिए आपको इनका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है, जो काफी महंगा होता है. ऐसे में आज हम आपको ऐसे 5 AI ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके माध्‍यम से आप फ्री में अपने कई सारे काम कर सकते है.

AI Apps: ये है पांच एआई फ्री ऐप्‍स

Photo Lab

इस एआई ऐप Photo Lab के माध्‍यम से आप अपने फोटों को फिल्‍टर कर सकते है. इसके अलावा आप फोटो में स्टाइलिश इफेक्ट भी एड कर सकते है. इतना ही नहीं, यह एआई ऐप आपके फोटो का मोंटाज भी क्रिएट कर सकता है. इसके अलावा फोटो फ्रेम, पिक्चर इफेक्ट्स और फिल्टर जैसे कई काम चुटकियों में कर सकता है. यह फ्री-टू-यूज ऐप Google Play Store से फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है.

Question AI

क्‍वेश्‍चन एआई स्टूडेंट्स के लिए काफी उपयोगी AI टूल साबित हो सकता है. इसमें आप पिक्चर अपलोड करके किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं. इसके साथ ही आप इस ऐप के माध्‍यम से कम्युनिकेट भी कर सकते हैं. इस AI ऐप का इस्‍तेमाल स्टूडेंट्स के साथ-साथ प्रोफेशनल्स भी कर सकते हैं.

Vidma AI

यह एक पावरफुल म्यूजिक वीडियो एडिटर है. यदि आप अपने पंसद का कोई भी म्यूजिक का वीडियो एडिट करना चाहते हैं तो इस टूल के जरिए कर सकते है. इससे आप फ्री में 4K रेजलूशन की वीडियो जेनरेट कर सकते हैं और उसमें कोई वाटरमार्क भी नहीं मिलता है.

Quizlet

यह AI टूल भी स्टूडेंट्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है. इस टूल की मदद से छात्र अपने किसी भी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस टूल में आपको 30 मिलियन यानी 3 करोड़ से ज्यादा फ्लैशकार्ड हैं, जिन्हें स्टूडेंट्स और टीचर्स इस्तेमाल कर सकते हैं.

Sololearn

इस AI टूल के माध्‍यम से आप वेब डजाइन, ऐप डेवलपमेंट और डेटा एनालिसिस आदि के काम कर सकते है. खास बात तो ये है कि इस ऐप में डेटा एनालिसिस फ्री में किया जा सकता है.

इसे भी पढ़े:-Google: अब भारत में बनेगा Pixel 8 स्मार्टफोन, ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को मिलेगा बढ़ावा

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This