Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के छठवें चरण की वोटिंग जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आई है. जहां मतदान शुरू होने से महज कुछ देर पहले ही टीएमसी नेता शेख मैबुल की हत्या कर दी गई है. वहीं, एक टीएमसी कार्यकर्ता के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. लोकसभा चुनाव के बीच इस घटना ने सुरक्षा-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है.
जानिए कहां की है घटना
दरअसल, पहली घटना पूर्वी मिदनापुर के महिषादल की है, जहां शुक्रवार रात चुनावी रंजिश में एस.के मोइबुल नाम के एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. शेख मोइबुल की हत्या के पीछे की वजह चुनावी रंजिश बताया जा रहा है. टीएमसी का आरोप है कि जब मोइबुल कल रात घर लौट रहे थे तो बीजेपी के कुछ लोगों ने उनकी हत्या कर दी. इस संबंध में महिषादल थाना पुलिस ने 5 बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.
टीएमसी कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल
वहीं, दूसरी घटना भी पूर्वी मिदनापुर की है. जहां के बक्चा इलाके में शुक्रवार रात तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त झड़प हो गई है. इसमें अनंत बिजली नामक एक तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया है. तृणमूल का आरोप है कि पीड़ित को लोहे की रॉड और बांस से पीटा गया है. लहूलुहान हालत में उसे मैना स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, वहां से उसे तामलुक जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
बंगाल में TMC का बड़ा आरोप
पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच टीएमसी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. टीएमसी ने कहा है कि बीजेपी वोटों में हेराफेरी की कोशिश कर रही है. बांकुरा में 5 EVM में बीजेपी का टैग मिला है. चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कार्रवाई करे.
महबूबा मुफ्ती ने लगाया ये आरोप
पीडीपी प्रमुख और अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से पीडीपी उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गई हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने पीडीपी के पोलिंग एजेंटों और कार्यकर्ताओं को बिना किसी वजह के थानों में बंद किया जा रहा है. कई जगहों पर EVM की शिकायत है. इतना डरते थे तो LG साहब बताते मैं चुनाव ही न लड़ती.